Bhabi ji Ghar Par Hain Cast: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली थी. शिल्पा की पॉपुलैरिटी इस शो के बाद इस कदर बढ़ गई थी कि उनके अलावा अंगूरी भाभी के रोल में किसी और को इमेजिन करना भी दर्शकों के लिए मुश्किल था. शिल्पा ने सालों तक इस किरदार में जान फूंकी लेकिन पांच साल पहले उन्होंने ये शो छोड़कर सबको चौंका दिया.


दरअसल, शिल्पा का मेकर्स से झगड़ा हो गया था. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि उन्होंने मेकर्स के सामने फीस बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन इसे नहीं माना गया. मामले को बेवजह तूल देकर उन्हें परेशान किया गया जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया. आपको बता दें कि अंगूरी के किरदार के लिए शिल्पा को प्रति एपिसोड 35,000 रुपये की फीस दी जाती थी जो कि एक्ट्रेस के मुताबिक कम थी और वह उसे बढ़ाने की डिमांड कर रही थीं.




बहरहाल, शिल्पा के शो छोड़ने के बाद अंगूरी के रोल के लिए मेकर्स ने काफी मशक्कत के बाद शुभांगी अत्रे (Shubangi Atre) को फाइनल किया. शुभांगी अब पिछले पांच साल से इस रोल को बखूबी निभा रही हैं और दर्शकों से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला है. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने शुभांगी की एक्टिंग देखकर उन्हें कॉपीकैट भी कह दिया था जिस पर शुभांगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह किसी की नकल नहीं कर रही हैं बल्कि वो किरदार को वैसे निभा रही हैं जैसे कि उन्हें कहा गया है.




वहीं, शिल्पा इस शो के बाद बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) में नजर आईं थीं जहां वह विनर साबित हुई थीं. इसके बाद उन्होंने इक्का दुक्का शो किए लेकिन वहां भी मेकर्स से अनबन हो गई और शिल्पा ने वो शो छोड़ दिए.


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!