Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast:  कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ आज घर-घर में पॉपुलर है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है इस सीरियल में नज़र आने वाले एक से एक शानदार किरदार, जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), गोरी मैम या कहें अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) और विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) समेत टीकाराम की भूमिका निभाने वाले वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) तक शामिल हैं.


आज हम आपको टीकाराम का रोल निभाने वाले वैभव के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए वैभव को खासी मेहनत करना पड़ी थी. मूलतः जयपुर के रहने वाले वैभव माथुर ने एक बार किसी इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों की कहानी को बयां किया था.




वैभव ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वे ऑडिशन देने के लिए मीलों पैदा चला करते थे, जब थक जाते तो किसी टपरी पर खड़े होकर किसी से पानी मांगकर पी लेते और फिर आगे बढ़ जाते थे. इस इंटरव्यू में वैभव ने अपने पहले ब्रेक का भी जिक्र किया है. वैभव के अनुसार, वे एक बार किसी टीवी सीरियल के लिए इंटरव्यू देने गए थे इस दौरान उनकी 20-25 तस्वीरें खींची गई थीं. ऑडिशन देकर जब वे जाने लगे तब उन्हें वापस बुलाया गया और पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी थियेटर में काम किया है?




इस सवाल के जवाब में वैभव ने हां कहा तो उन्हें एक एक्ट करने के लिए दिया गया. वैभव के अनुसार, उन्होंने यह एक्ट काफी लाउड स्टाइल में कर दिया था जिसके बाद इस टीवी सीरियल के मेकर्स ने कहा कि टीवी पर उन्हें लाउड परफॉरमेंस नहीं चाहिए. वैभव की मानें तो इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से मेकर्स के अनुसार, एक्ट करके दिखाया और इस तरह उन्हें एक टीवी सीरियल में ब्रेक मिला था.


Bhabhi Ji Ghar Par Hain Pelu Rikshawala Fees: 'भाबीजी घर पर हैं' का 'पेलू रिक्शावाला' बिना बोले एक एपिसोड में कमाता है इतने रुपये, फीस सुनकर रह जाएंगे दंग !