Bhabi Ji Ghar Par Hain: पुरानी ‘अनीता भाभी’ को मिस करते हैं ‘मनमोहन तिवारी’, कही थी ये बात!
Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के यह शो छोड़ने के बाद मेकर्स नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) को नई अंगूरी भाभी बनाकर लाए थे.
Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की जिसका नाम टीवी के चर्चित सीरियल्स में शुमार है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में ना सिर्फ मजेदार कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि इस टीवी सीरियल की स्टार कास्ट भी दर्शकों की हॉट फेवरेट है, इस टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी का रोल एक्टर रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud) ने निभाया है. वहीं, अंगूरी भाभी बनी हैं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre).
सीरियल में आसिफ शेख (Aasif Sheikh) भी हैं जिन्होंने विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाया है. सीरियल में दिखाया गया है कि विभूति बेरोजगार हैं और लोग उन्हें ‘नल्ला’ कहकर चिढ़ाते हैं.
बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल का अहम् हिस्सा रहीं और अनीता भाभी या कहें गोरी मैम का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सौम्या टंडन ने अपनी दमदार एक्टिंग से अनीता भाभी के किरदार को घर-घर में चर्चित कर दिया था. हालांकि, लंबे समय तक एक जैसा किरदार निभाकर सौम्या बोर हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने यह शो छोड़ दिया था. सौम्या के यह शो छोड़ने के बाद मेकर्स नेहा पेंडसे को नई अंगूरी भाभी बनाकर लाए थे.
सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ की मानें तो वे आज भी सौम्या टंडन को बेहद मिस करते हैं. असल में रोहिताश्व और सौम्या के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. रोहिताश्व गौड़ कहते हैं कि उन्होंने इतने सालों में इस सीरियल में आउटस्टैंडिंग काम किया था उन्हें भुला पाना मुश्किल है’. आपको बता दें कि सीरियल में मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ को हरदम अनीता भाभी को इम्रेस करते हुए ही दिखाया गया है. यह टीवी सीरियल हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे कर चुका है.