टीवी के पॉपुलर शो में तिवारी जी का कैरेक्टर बहुत ही ज्यादा चर्चित है. इस शो में तिवारी जी की भूमिका में रोहिताश गौड़ नजर आते हैं. इससे पहले भी वो कई टीवी शोज और फिल्म्स में काम कर चुके हैं. वैसे असल में रोहिताश गौड़ को पहचान भाबीजी घर पर हैं से ही मिली. पहले दिन से ही वो इस शो का हिस्सा हैं. हालांकि इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी रोहिताश नहीं चाहते कि उनकी बेटी टीवी में काम करे.अनीता भाभी के आगे-पीछे घूमने वाले तिवारी जी रियल लाइफ में दो बेटियों के पिता हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम गीता है तो छोटी का नाम गीती है. गीता गौड़ की बात करें तो वो एक सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ फैशन मॉडल भी हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान रोहिताश ने कहा था कि वो नहीं चाहते उनकी बेटियां भी उन्हीं की तरह छोटे पर्दे पर काम करें. रोहिताश ने कहा था कि वो चाहते हैं उनकी बेटी कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों का एक्सपीरियंस लें. क्योंकि टीवी में बहुत कम ही स्कोप मिलता है. रोहिताश ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो चाहते हैं उनकी बेटी गीता फिल्मों और वेब सीरीज में काम करें. मैं ये बिल्कुल भी नहीं चाहता की वो अभी टीवी पर काम करे.दरअसल रोहिताश को ऐसा लगता है कि टीवी यंग एक्टर्स के लिए काफी रिपिटेटिव होता है.
रोहिताश ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा- पिछले 16 साल से मैं टीवी कर रहा हूं, ऐसे में इसके प्रोसेस के बारे में अच्छे से जानता हूं. इसलिए चाहता हूं कि मेरी बेटी डेली शॉप ना करे. मालूम हो रोहिताश गौड़ की बेटी गीता बेहद ही खूबसूरत हैं. उनकी तस्वीरों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फेल हैं.
ये भी पढ़ें:- फिर बढ़ीं सलमान खान की मुसीबतें, इस मामले में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भेजा समन
ये भी पढ़ें:- जिसे भूतिया कहते थे लोग, उसी बंगले को खरीदकर चमक गई थी राजेश खन्ना की किस्मत, दे डाली थीं कई हिट फिल्में