(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhabi Ji Ghar Par Hain: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है Vibhuti Narayan का नाम, कभी गुजारे के लिए जेब में नहीं बची थी फूटी कौड़ी!
बहुत कम लोगों को पता होगा कि आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में लगभग 300 से भी ज्यादा अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज दर्शकों के सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल्स में से एक है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्वा गौड़ (Rohitash Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), गोरी मैम या कहें अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) और विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) आदि शामिल हैं.
आज हम आपको विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख के बारे में बताने जा रहे हैं. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में आसिफ ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो बेरोजगार है. आसिफ ने विभूति के इस किरदार में जान फूंककर रख दी है. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि आसिफ ‘भाबी जी घर पर हैं’ में लगभग 300 से भी ज्यादा अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं.
TV इतिहास में इससे पहले किसी और कलाकार ने एक सीरियल में इतने अलग-अलग किरदार नहीं निभाए थे. यही वजह है कि आसिफ का नाम गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज है. बहरहाल, आज घर-घर में चर्चित आसिफ की लाइफ हमेशा से ऐसी नहीं थी.
एक्टर की मानें तो उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वे पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए थे. आसिफ के अनुसार, उन्हें गुजारा करने के लिए अपनी सोने की चेन तक बेचना पड़ गई थी. हालांकि, ऐसे बुरे समय में आसिफ की मदद के लिए सलमान खान (Salman Khan) आगे आए थे और आसिफ को काम दिलवाने में मदद की थी. आसिफ शेख और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं.