Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain)आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ गुदगुदाती हुई कहानियां दिखाई जाती हैं बल्कि इस सीरियल में नज़र आने वाले कैरेक्टर्स भी ज़बरदस्त हैं. इन कैरेक्टर्स में मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्वा गौड़ (Rohitashv Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) समेत दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी आदि मुख्य हैं.


आज हम आपको हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) के बारे में ही बताएंगे. योगेश द्वारा निभाया गया दरोगा हप्पू सिंह का किरदार आज घर-घर में चर्चित है. यहां तक कि एक अलग सीरियल ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’ भी ख़ास हप्पू सिंह के करैक्टर को ध्यान में रखकर  बनाया गया है. 




 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हप्पू सिंह यानी योगेश से पूछा गया था कि वे अपने करैक्टर से कितना रिलेट करते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘सीरियल में जैसा मेरा लुक दिखाया गया है रियल लाइफ में मैं उससे एकदम अलग हूं. मैं कभी भी महिलाओं को परेशान नहीं करता हूं, उनसे हमेशा इज्ज़त से पेश आता हूं. साथ ही मैं यह मैसेज देना चाहूंगा कि कॉमेडी शो में आप चीज़ों को कॉमिक अंदाज़ में देखते हैं जो कि सच्चाई से कोसों दूर होती हैं, इसलिए इससे इंस्पायर नहीं होना चाहिए. शो सिर्फ आपके मूड को हल्का करने के लिए है’. 




 
आपको बता दें कि योगेश ‘भाबी जी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ दोनों सीरियल्स में नज़र आते हैं. योगेश द्वारा सीरियल में बोला गया डायलॉग, ‘अरे दादा’  और ‘प्रेग्‍नेंट बीवी और नौ नौ ठईया बच्‍चे’ आज भी दर्शकों के बीच खासा फेमस है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगेश त्रिपाठी भाबी जी घर पर हैं के एक एपिसोड के लिए 35 हज़ार रुपए तक फीस चार्ज करते हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!