भाबी जी घर पर हैं: चुस्तारे की चाल पड़ी उल्टी तो रुसा के सिर पर तानी बंदूक, जानें आगे क्या होगा?
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि चुस्तारे रुसा के सिर पर बंदूक तान देता है.
![भाबी जी घर पर हैं: चुस्तारे की चाल पड़ी उल्टी तो रुसा के सिर पर तानी बंदूक, जानें आगे क्या होगा? Bhabi Ji is Ghar Par Hai When Saxena ji aka Chutare's gun pointed at Rusa head, what will happen next भाबी जी घर पर हैं: चुस्तारे की चाल पड़ी उल्टी तो रुसा के सिर पर तानी बंदूक, जानें आगे क्या होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/41bcf762c3dc363fd0169081e08b5592_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'भाबी जी घर पर हैं' एक ऐसा कॉमेडी शो है, जो कि पिछले काफी सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. भाबी जी घर पर हैं शो टीवी पर अपने 7 साल कंपलीट कर चुका है. जिसमें सभी किरदार अपने अलग-अलग अंदाज दर्शकों का दिल जीतते आए हैं, फिर चाहे वो विभूति नारायण मिश्रा यानि आशिफ शेख हों या फिर तिवारी जी बने रोहिवाश्व गौड. शो में अंगूरी भाबी बनी शुभांगी अत्रे भी दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़े हुए है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि डेविड चाचा जो कि बालकनी में खड़े होकर गुनगुना रहे होते हैं. तभी वहां पर अनीता भाबी आ जाती हैं और उनसे विभूति के बारे में पूछती हैं. डेविड चाचा बताते हैं कि विभूति कहीं जाकर अपने गाल सेक रहे होंगे. ये सुनकर अनीता भाबी चौंक जाती हैं और कहती हैं कि सक्सेना जी की इतनी हिम्मत कि वो मेरे पति को थप्पड़ मारे. अनीता बोलती हैं कि रुकिए मैं अभी सक्सेना जी की खबर लेकर आती हूं वो मेरे पति के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं
View this post on Instagram
उधर चुस्तारे रुसा के साथ पुलिस चौकी पहुंचते हैं. रुसा हप्पू सिंह से कहती हैं कि मैं चुस्तारे से शादी करना चाहती हूं. य़े सुन हप्पू सिंह चौंक जाता है और कहता है कि ये तो पगलेट हैं. इस पर चुस्तारे हप्पू सिंह को 2000 को नोट पकड़ा देता है. फिर भी हप्पू सिंह सक्सेना में कमी निकालता है. फिर से चुस्तारे हप्पू के सामने पैसा रख देता है.
इसके बाद चुस्तारे तिवारी जी के घर जाता है और सभी उनके घर पर ही इकठ्ठे होते हैं. चुस्तारे तिवारी जी को डराते हुए कहता है कि डैडी आप जल्द से मेरे और रुसा की सगाई की अनाउसमेंट कर दीजिए, तिवारी जी जैसे ही सबके सामने ऐलान करने जाते हैं वैसे ही विभूति वहां आ जाते हैं और कहते है ये सगाई नहीं हो सकती. चुस्तारे कहता है क्यों नहीं हो सकती, इस पर विभूति जी सक्सेना जी को सामने ले आते हैं, जिसे देख सभी चौंक जाते हैं. सक्सेना जी सबके सामने सब कुछ बता देते हैं. इतने में चुस्तारे बगल में बैठी रुसा के सिर पर बंदूक तान देता है औऱ उसे मारने की धमकी देने लगता है. फिर हप्पू सिंह चुस्तारे को चकमा देकर उसे पकड़ लेते हैं.
जब Meena Kumari ने ठुकरा दिया था बड़ी फिल्म का ऑफर, वजह सिर्फ एक सलाम का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)