कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर मिली शिल्पा शिंदे को इस तरह की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस में अभिनेत्री के स्वागत के दौरान क्लिक की गई एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में संजय निरुपम उन्हें फूलों का गुल्दस्ता देते हुए नजर आए. बता दें कांग्रेस लीडर संजय निरुपम भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
सीरियल्स की दुनिया की बेहद मशहूर अदाकारा और पिछले साल 'बिग बॉस 11' की विनर बनकर एक बार फिर से सुर्खियों में आने वाली शिल्पा शिंदे ने सक्रिय राजनीति में आने का मन बना लिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिल्पा ने कांग्रेस का हाथ थामा है. शिल्पा के कांग्रेस से जुड़ने के बाद इंटरनेट पर तमाम चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. उनके फैंस इस फैसले को सही बता रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो अभिनेत्री ट्रोल करते भी नजर आए.
कांग्रेस में अभिनेत्री के स्वागत के दौरान क्लिक की गई एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में संजय निरुपम उन्हें फूलों का गुल्दस्ता देते हुए नजर आए. बता दें कांग्रेस लीडर संजय निरुपम भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
शिल्पा के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद लोगों ने कुछ इरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
Iss Baar Galat Pakde hai !!
I'm a admirer of Shilpa Shinde But I cannot Support Congress wali Shilpa Shinde as its against my Ideology & Principles #BestOfLuck #ShilpaShinde — MEG (@IMegLeo) February 5, 2019
Joining politics just shows her despiration to help ppl in need...n also for those who r unable to raise their voice...#ShilpaShinde
— Vijaya vaishnavi (@Vijayavaishnav2) February 5, 2019
Many many congratulations to my queen #ShilpaShinde For joining politics ????????????????????????????????????????#ShilpaInCongress #WeLoveShilpaShinde pic.twitter.com/elrCkHHasc
— Somi????Shilpa???? (@alli_somi) February 6, 2019
News: Shilpa Shinde Joined Congress party
Rahul Gandhi: Utha le re baba,,, utha le,,, #ShilpaShinde pic.twitter.com/Ssf8cEDF3h — Shilpa Shinde 2.0.Risk Nothing...PARODY (@ShilpaSJokeS) February 5, 2019
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शिल्पा ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने की पुष्टि की. अपनी खुशी का इजहार करते हुए शिल्पा ने कहा कि वो इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा भी रखती हैं. मगर टिकट दिए जाने के ऑफर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से ये कहकर इनकार कर दिया कि "अभी थोड़ा इंतजार कीजिए, जल्द ही आपको सब पता चल जाएगा."
शिल्पा ने कहा कि आजकल सारी चीजें राजनीति के आसपास ही घूम रही हैं और ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ने वो भी राजनीति में आ जाएं और राजनीति में रहकर बदलाव की कोई कोशिश करें.