टीवी के लोकप्रिय शो भाबीजी घर पर हैं में एक रोमांचक ट्विस्ट आने वाला है. जी हां सीरियल में कुछ ऐसा होगा, जिसमें अंगूरी भाभी को किडनैप हो जाएंगी. हाल ही सीरियल को लेकर ये खबरें आ रहीं थी कि तिवारी जी (रोहताश गौण) एक रेस्तरां खोलने की तैयारी में हैं. अब शो में आगे का हिस्सा सबके पसंदीदा कैरेक्टर अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) के चारों ओर घूमेगा.


बता दें कि एक साजिश के अनुसार, एक अजीब दिखने वाला शख्स जो आधा इंसान और आधा जानवर है, अंगूरी भाभी को किडनैप करेगा. सीरियल में इस सीक्वेंस से जाहिर तौर पर नया ट्विस्ट आने वाला है. इससे भी बड़ा ट्विस्ट इसके आगे के सीक्वेंस में देखने को मिलेगा.


सीरियल में दर्शकों के लिए जबरदस्त सरप्राइज इंतजार कर है. बता दें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म गोल्ड के प्रमोशन के लिए शो में शामिल होंगे. सीरियल में अंगूरी भाभी अक्षय कुमार को फोन करती हैं, जो विभूति मिश्रा (आशिफ शेख) के ऊपर ताने मारते नजर आएंगे.


जाहिर अक्षय कुमार के आने से शो काफी यादगार होने वाला है.