Bhabiji Ghar Par Hai Actress Vidisha Srivastava Pregnant: चर्चित टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) उर्फ अनिता भाभी को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. टीवी जगत की वो लोकप्रिय एक्ट्रेस बन गई हैं. वहीं खबर आ रही है कि विदिशा के घर जल्द बच्चे की किरकारी गूंजने वाली है. जी हां, वीदिशा मां बनने वाली हैं और सोशल मीडिया पर ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.
विदिशा श्रीवास्तव बनने वाली हैं मां
विदिशा श्रीवास्तव ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनिता भाभी का किरदार निभा कर घर-घर में पचान हासिल कर रही हैं. नेहा पेंडसे के शो छोड़ने के बाद विदिशा ने उनकी जगह ली और अपने शानदार अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीत रही हैं. खबरों की मानें को जून में विदिशा के घर नन्हा मेहमान आएगा. विदिशा के पति सयाक पॉल ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना कर रखते हैं और सोशल मीडिया पर भी विदिशा के साथ कम ही नजर आते हैं.
भाभी जी घर पर हैं को क्या अलविदा कह देंगी विदिशा श्रीवास्तव
आपको बता दें, 7 साल पहले विदिशा ने सयाक पॉल संग शादी रचाई थी. अब वो पूरे सात साल बाद मां बनने जा रही हैं, ऐसे में एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के लिए ये बड़े जश्न का समय है. विदिशा के प्रेगनेंसी के 6 महीने पूरे हो गए हैं, खबर आ रही है कि डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस करीब तीन महीने का ब्रेक लेंगी जिससे पहले वो ज्यादा से ज्यादा एपिसोड शूट करने में लगी हैं.
‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) में अनिता भाबी का पहले किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन भी इस शो के दौरान मां बनी थीं, जिसके बाद उन्होंने चार महीने का मैटरनिटी ब्रेक लिया था. सौम्या ने फैमिली के लिए शो को अलविदा कह दिया था और फिलहाल वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) एक्ट्रेस के साथ-साथ चर्चित मॉडल भी हैं. उन्होंने तमाम दक्षिण फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस को 'कहत हनुमान जय श्री राम' में देवी पार्वती के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल हुई, इसके अलावा ‘भाभी जी घर पर हैं’ ने उनके करियर में चारचांद लगा दिया.
ये भी पढ़ें: