Bhabiji Ghar Par Hai Fame Manmohan Tiwari: 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) शो को लोग अपना खूब प्यार देते हैं. इस शो के कैरेक्टर्स को लोग खुद से जोड़कर देखते हैं. फिर वो चाहे मनमोहन तिवारी हों या फिर विभूति नारायण मिश्रा. इस शो में ये दोनों कलाकार शुरुआत से ही बने हुए हैं और अब भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. शो में में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौर (Rohitash Gour) के बारे में आज हम आपको ऐसी बात बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 


पहले शो को किया मना


टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai)  ने समय के साथ लोगों के दिलों में अपनी खूब जगह बनाई है, इस शो के सभी सितारे बड़ी शिद्दत से अपना काम करते हैं और यही वजह है कि यह शो आज के समय में इतना सफल भी है. लेकिन इस शो में काम करने वाला एक एक्टर ऐसा भी था, जो यह शो नहीं करना चाहता था और उस एक्टर का नाम है रोहिताश गौड़. जी हां, उन्होंने पहले इस शो को करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन बाद में पत्नी के कहने पर वो मान गए और अच्छा भी हुआ कि वो मान गए क्योंकि इस शो ने उनको एक खास पहचान जो दिलाई है. 


 






इसलिए हुए थे फेल


एक्टिंग में अव्वल रोहिताश (Rohitash Gour) का पढ़ाई में कम ही मन लगता था. यही नहीं, 11वीं क्लास में तो वो जान-बूझकर फेल भी हो गए थे. जी हां,  11वीं क्लास में रोहिताश गौड़ के पिता ने उन्हें जिद में आकर साइंस दिलवा दी जबकि उन्हें साइंस सब्जेक्ट पसंद नहीं था. उनका मन एक्टिंग में लगता था, बस फिर क्या हुआ रोहिताश 11वीं में फेल हो गए और फिर उन्होंने आर्ट्स से दोबारा 11वीं की. 


यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा