Bhabiji Ghar Par Hai के मनमोहन तिवारी ने अपनी शादी को ही कह दिया हादसा, कमेंट किए बिना नहीं रह पाई अनीता भाभी
Bhabiji Ghar Par Hai Fame Manmohan Tiwari: 'भाबीजी घर पर है' में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौड़ ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है.
Bhabiji Ghar Par Hai Fame Manmohan Tiwari Post: मशहूर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' (Bhabiji Ghar Par Hai) में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौड़ (Rohitash Gour) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और उनके जीवन में जो भी चलता है इस बात की जानकारी वो अपने सोशल मीडिया पर देते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है कि उनके फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
रोहिताश का पोस्ट
टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर है' (Bhabiji Ghar Par Hai) के मनमोहन तिवारी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी रेखा के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहिताश गौड़ (Rohitash Gour) ने लिखा कि इस हादसे को गुजरे 21 साल हो गए, मेरा मतलब है आज हमारी मैरिज एनिवर्सिरी है. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि दोनों की हाल ही में शादी हुई है. इस फोटो को शेयर करते ही लोगों के के कमेंट्स की झड़ी लग गई है. लोग जी खोलकर रोहिताश और रेखा को बधाइयां दे रहे है. यही नहीं, शो में कभी अनीता भाभी का रोल निभाने वाली सौम्या टंडन (Sowmya Tandon) ने भी रोहिताश को एनिवर्सिरी की मुबारकबाद दी है.
View this post on Instagram
कौन है रोहिताश की पत्नी
आपको बता दें, एक्टर रोहिताश गौड़ (Rohitash Gour) की रियल लाइफ पत्नी रेखा गौड़ हैं, जो एकदम सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर रेखा गौड़ अपनी फैमिली फोटोज में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा गौड़ टाटा मेमोरियल सेंटर में बतौर साइंटिफिक असिस्टेंट रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर रोहिताश फैमिली फोटोज शेयर करते हैं जिनमें उनकी पत्नी और दो बेटिया गीति और संजिती गौड़ नजर आती हैं. 'तिवारी जी' की बड़ी बेटी गीति अपनी करियर एक्टिंग और मॉडलिंग में ही बनाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 के खत्म होते ही Shiv Thakare ने खोली मेकर्स की पोल-पट्टी! बताया- शेखर सुमन क्यों उन्हें करते थे टार्गेट