Shubhangi Atre Fees: शो में बोड़म बनने के लिए लेती हैं इतनी फीस, अंगूरी भाबी महीने में कमाती हैं लाखों
अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) के किरदार की बात करें तो वो थोड़ी सी नासमझ हैं तिवारी जी की भाषा में कहें तो पगली हैं. दुनियादारी से दूर वो एक ऐसी महिला है जिनके लिए उनका पति ही सब कुछ है.
![Shubhangi Atre Fees: शो में बोड़म बनने के लिए लेती हैं इतनी फीस, अंगूरी भाबी महीने में कमाती हैं लाखों Bhabiji ghar par hain fame angoori bhabi aka Shubhangi Atre Fees per episode Shubhangi Atre Fees: शो में बोड़म बनने के लिए लेती हैं इतनी फीस, अंगूरी भाबी महीने में कमाती हैं लाखों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/a2cb3a81e834d0a6574434896c967288_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre Fees Per Episode: 2015 में भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) सीरियल की शुरुआत हुई थी. जब ये शो पहली बार टेलीकास्ट हुआ तो इसके किरदारों को देख दर्शक भी हैरान रह गए थे. क्योंकि हर किरदार बेहद ही अनूठा था. इन्हीं में से एक था अंगूरी भाबी का किरदार जिसे फिलहाल शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पूरी शिद्दत से निभा रही हैं. हालांकि इस किरदार को आइकॉनिक बनाने का श्रेय शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को जाता है क्योंकि उन्होंने ही एक साल तक इसे निभाया था और हर किसी के लिए यादगार बना दिया. खैर, अब कई साल से शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) इसे निभा रही हैं.
अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) के किरदार की बात करें तो वो थोड़ी सी नासमझ हैं तिवारी जी की भाषा में कहें तो पगली हैं. दुनियादारी से दूर वो एक ऐसी महिला है जिनके लिए उनका पति ही सब कुछ है. कई बार बोड़मपने में ऐसा भी कुछ कर जाती हैं कि सोचने वाले बस सोचते ही रह जाए लेकिन इनकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा है. कुल मिलाकर शो में इनका किरदार भोली भाली महिला का है जिसे कोई भी अपनी बातों में फंसा लेता है. लेकिन इस बोड़मपने को निभाने के लिए शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को अच्छी खासी फीस भी दी जाती है.
एक एपिसोड की ये है फीस (Shubhangi Atre Fees)
शो के हर कलाकार की फीस अलग अलग है. अगर बात करें शुभांगी अत्रे की तो उन्हें एक एपिसोड के 55-60 हजार तक मिलते हैं. चूंकि वो मुख्य किरदार निभा रही हैं. लिहाजा वो लगभग हर एपिसोड में नजर आती हैं. इस तरह शुभांगी अत्रे महीने में लाखों कमाती हैं. वहीं उनके किरदार से जुड़ी एक और दिलचस्प बात आपको बताते हैं. अंगूरी भाबी इस किरदार के लिए कॉस्ट्यूम से लेकर ज्वैलरी तक सब कुछ खुद ही फाइनल करती हैं. यहां तक कि कुछ खरीदना हो तो वो ही बाजार जाकर खुद खरीद कर लाती हैं. वहीं अंगूरी भाबी के गेटअप में आने के लिए वो मेकअप भी खुद ही करती हैं. दरअसल, अंगूरी भाबी का कहना है कि वो मध्यप्रदेश की हैं तो उन्हें अच्छे से पता है कि गांव की महिला किस तरह सजती हैं चूंकि उनका रोल देहाती महिला का है इसलिए वो खुद ही रेडी होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)