Bhabiji Ghar Par Hain: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) शो से तो आप अच्छी तरह परिचित हैं. इस शो से जुड़ा किरदार किस कदर अनूठा है ये बात भी आप जानते ही हैं. अंगूरी भाभी हो या फिर सक्सेना जी, मास्टर जी या फिर रिश्वतखोर दारोगा हप्पू सिंह. हर कोई लाजवाब है और इसी वजह से फैंस इनके दीवाने हैं. लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर है अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का किरदार. जिसे निभा रही हैं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और उनका देहाती अंदाज फैंस को इस कदर भा रहा है कि इसके चर्चे सबसे ज्यादा होते हैं. अब सवाल ये कि क्या अनीता भाभी (Anita Bhabi) पर अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) की पॉपुलैरिटी भारी पड़ रही हैं.?
ये सवाल हम क्यों उठा रहे हैं सबसे पहले ये जानना जरूरी है. और इसका जवाब है सोशल मीडिया. सोशल मीडिया हो यानि फिर मनोरंजन जगत को बेहद नजदीक से देखने और समझने वाला मीडिया. हर जगह अनीता भाभी पर भारी दिखती हैं अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi). जितनी चर्चा शो के इस किरदार की होती है उतनी शायद ही किसी और की होती हो. अंगूरी भाभी शो के सबसे चर्चित किरदारों में से हैं और उसके पीछे कुछ खास वजहें भी हैं.
- अंगूरी भाभी का किरदार काफी अलग है उनकी बोली से लेकर उनका पहनावा तक दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेता है.
- अंगूरी भाभी का देहाती अंदाज दर्शकों को खूब भाता है.
- अंगूरी भाभी का तकिया कलाम सही पकड़े हैं भी पहले दिन से ही दर्शकों की जुबां पर छाया हुआ है. आलम ये है कि अब ये जनमानस की जुबां पर रच बस सा गया है.
- इस किरदार को ज्यादा पसंद करने की एक और वजह ये भी है कि इस किरदार में बौड़मपने की कोई हद नहीं....अंगूरी भाबी के पास करने के लिए काफी कुछ है.
शायद यही कारण है कि अंगूरी भाभी का किरदार शो के बाकी महिला किरदारों पर कुछ भारी पड़ता सा नजर आता है. खासतौर से अनीता भाभी पर. पिछले साल सौम्या टंडन ने इस सो को अलविदा कह दिया था जो पांच साल तक इस किरदार को निभा चुकी हैं. उनके इस शो को अलविदा कहने का कारण भी यही था कि अब वो इस रोल से हटके कुछ करना चाहती थीं. जिसके बाद से इस रोल की जिम्मेदारी नेहा पेंडसे ने उठा रखी है. अब देखना ये होगा कि वो इस रोल को कहां से कहां तक ले जाती हैं.