Watch: 'तिवारी जी' Rohitashv Gour का Pushpa अवतार देख भड़की 'रुसा', कर डाली धुलाई
Bhabi Ji Ghar Par Hain के 'तिवारी जी' रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) और Russa यानि चारूल मलिक का नया डांस वीडियो सामने आया है.
![Watch: 'तिवारी जी' Rohitashv Gour का Pushpa अवतार देख भड़की 'रुसा', कर डाली धुलाई Bhabiji Ghar Par Hain fame Rohitashv Gour Charul Malik New funny Video Viral on social media Watch: 'तिवारी जी' Rohitashv Gour का Pushpa अवतार देख भड़की 'रुसा', कर डाली धुलाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/67ea5a15e8792f0e3bc993237f435f9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhabi ji Ghar Par Hain Rohitashv Gour Video: 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi ji Ghar Par Hain) के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. भाबी जी फेम रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) घर-घर में तिवारी जी के नाम से फेमस हो चुके हैं. रोहिताश्व रियल लाइफ में भी उतने ही एंटरटेनिंग हैं, जितना की पर्दे पर दिखते हैं. एक्टर आए दिन इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना नया-नया वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बीच उनका एक और नया वीडियो सामने आया है.
दरअसल, भाबी जी घर पर हैं फेम रोहिताश्व ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहिताश्व भाबी जी घर पर है की Russa यानि एक्ट्रेस चारूल मलिक संग नज़र आ रहे हैं. वीडियो में रोहिताश्व पुष्पा की एक्टिंग करते दिख रहे हैं, तभी वहां से रूसा यानि चारू मलिक आती है और रोहिताश्व के एक्टिंग देख भड़क जाती हैं. इतना ही नहीं रूसा रोहिताश्व को पीटने लगती हैं.
रूसा कहती हैं- 'अबे अंधे जब से पुष्पा देखकर आया है तब से पागल हो गया है, बेवकूफ...' रोहिताश्व और चारूल का ये एक फनी वीडियो है जो कि उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. यही वजह है कि कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके है. वहीं वीडियो में Russa यानि चारूल की भी फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में रोहिताश्व ने एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में चारूल घूमर गाने पर ड़ांस कर रही होती है और रोहिताश्व उन्हें देखते रह जाते हैं. चारूल और रोहिताश्व का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
Watch: Kirron Kher ने सरेआम Dharmendra के लिए कह दी ऐसी बात, शर्म से लाल पड़ गए 'ही मैन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)