Bhabi ji Ghar Par Hain Rohitashv Gour Video: 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi ji Ghar Par Hain) के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. भाबी जी फेम रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) घर-घर में तिवारी जी के नाम से फेमस हो चुके हैं. रोहिताश्व रियल लाइफ में भी उतने ही एंटरटेनिंग हैं, जितना की पर्दे पर दिखते हैं. एक्टर आए दिन इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना नया-नया वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बीच उनका एक और नया वीडियो सामने आया है.


दरअसल, भाबी जी घर पर हैं फेम रोहिताश्व ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहिताश्व भाबी जी घर पर है की Russa यानि एक्ट्रेस चारूल मलिक संग झूमते दिख रहे हैं. वीडियो में रोहिताश्व चारूल को गोल-गोल घूमाते दिख रहे हैं. चारूल इतना घूमने लगती हैं कि घूमते-घूमते घूमर सॉन्ग पर झूमने लगती हैं. वहीं Russa को ड़ांस करते देख तिवारी जी उन्हें एक जोरदार चांटा जड़ देते हैं.


रोहिताश्व और चारूल का यह एक फनी वीडियो है, जो कि उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. यही वजह है कि कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके है. वहीं वीडियो में Russa यानि चारूल की भी फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. 






बता दें कि हाल ही में रोहिताश्व ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हार्डी संधू के बिजली सॉन्ग पर थिरकते दिख रहे थे. खास बात यह है कि इस वीडियो में एक्टर का साथ उनकी दोनों बेटियां भी दे रही थीं.


Watch: Aishwarya Rai का मॉडलिंग के दिनों का वीडियो हुआ वायरल, रैंप पर मटकती हुई दिखीं एक्ट्रेस


Badshah के 'जुगुनू' सॉन्ग पर पुरानी 'अंगूरी भाभी' Shilpa Shinde ने किया जमकर ड़ांस, Video देख थिरकने लगेंगे आपके भी पैर