Rohitashv Gour aka Manmohan Tiwari: कॉमेडी सीरियल 'भाबीजी घर पर है' दर्शकों का काफी पंसदीदा शो में से एक है. जिस तरह लोग शो की कहानी को पसंद करते हैं, वैसे ही इसके किरदार भी ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. हर किरदार की अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
कॉमेडी करते-करते ऊब गए हैं 'मनमोहन तिवारी'!
इस शो में तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ का किरदार भी काफी पसंद किया जाता रहा है. इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहिताश की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और लोग उनके बहुत बड़े फैन हैं.
'मेकर्स अब मुझे सिर्फ इसी रोल के लिए कास्ट करते हैं...'
हाल ही में रोहिताश अपने शो भाबीजी घर पर हैं के प्रचार के लिए लखनऊ में थे, इस दौरान अभिनेता ने अपनी छवि तोड़ने की इच्छा के बारे में बात की. तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ पिछले 8 सालों से शो से जुड़े हुए हैं. रोहिताश ने खुलासा किया कि वह अब कभी कॉमिक रोल्स नहीं निभाना चाहते हैं.
रोहिताश ने कुछ समय पहले भी टीवी शो के अलावा कुछ और करने की इच्छा जताई थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने शेयर किया, "हां, मुझे याद है कि हमने इसके बारे में बात की थी और हां, मैं अब एक वेब सीरीज क्लासफुल कर रहा हूं. यह शो सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति शुरू करने वाले स्कूलों के बारे में है".
सीरियस रोल के लिए नहीं किया गया अप्रोच
आगे उन्होंने कहा, "निर्माता अब मुझे केवल कॉमेडी के किरदार में ही लेते हैं, ये एक ऐसी छवि है जिसे मैं लंबे समय से तोड़ना चाहता हूं. मैं पूरी तरह से निगेटिव रोल निभाना पसंद करूंगा. अब वो ही बात हो गई कि जंगल में ज्यादा नाचा किसने देखा, जिसका मतलब है कि वो काम दिखा ही नहीं, इसलिए लोगों को यह याद नहीं है. भाभीजी के बाद किसी ने भी मुझे सीरियस रोल के लिए अप्रोच ही नहीं किया है''.
'घिसी-पिटी छवि को तोड़ना चाहता हूं'
एक्टर ने आगे कहा- "लोग मुझे एक ही किरदार में पसंद करते हैं. इसलिए मैंने फैसला किया है कि भाभीजी खत्म होने के बाद मैं ब्रेक ले लूंगा, मैं अपनी घिसी-पिटी छवि को तोड़ना चाहता हूं. ग्रे शेड वाला किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है और एक अभिनेता के तौर पर मैं ऐसा करना पसंद करूंगा".
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply*
यह भी पढ़ें: 'अंडरगारमेंट धोने के बाद भी मुझे कर दिया नॉमिनेट', बिग बॉस 17 में रो-रोकर Jigna Vora ने इस कंटेस्टेंट पर निकाली भड़ास