‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम Saumya Tandon ने करीना कपूर के गाने पर किया क्लासिकल डांस, फैन्स हुए अदाओं के कायल
भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर क्लासिकल डांस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं.
![‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम Saumya Tandon ने करीना कपूर के गाने पर किया क्लासिकल डांस, फैन्स हुए अदाओं के कायल Bhabiji Ghar Par Hain fame Saumya Tandon performed classical dance on Kareena Kapoors song ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम Saumya Tandon ने करीना कपूर के गाने पर किया क्लासिकल डांस, फैन्स हुए अदाओं के कायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/9f2a94ffc86161f62e909c6d4d87fad6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन जितनी बेहतरीन एक्टिंग करती हैं उतनी ही कमाल की डांसर भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और फैंस के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फ़िल्म जब वी के गाने आओगे जब तुम सजना पर क्लासिकल डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
सौम्या ने शेयर किया डांस वीडियो
शो से दूरी बनाने के बाद सौम्या इन दिनों अपने घर पर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. सौम्या ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, मुंबई में खूबसूरत मौसम के लिए मेरे पसंदीदा गीतों में से एक. ये बादल ये हवा ये कजरारे नयन और मेरा दिल. कोरियोग्राफ @deveshmirchandani #monsoon #monsoonsong #reelsvideo #reelsindia. सौम्या ने इस डांस में व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है. जो उनपर काफी सूट हो रहा है. फैन्स को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
फिटनेस फ्रीक है सौम्या टंडन
वही इससे पहले सौम्या टंडन ने अपने पाइलेट्स, वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया था. जो काफी वायरल भी हुआ था. बता दें कि 36 साल की सौम्या खुद को काफी फिट रखती हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सौम्या को आखिरी बार भाभीजी घर पर हैं में देखा गया था. उन्होंने करीब 5 साल तक इस शो में अनीता भाभी की भूमिका निभाई थी. और पिछसे ,साल अगस्त में शो छोड़ दिया था. वहीं अब उनकी जगह ये किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
कंगना नहीं ऐश्वर्या राय को अपनी बायोपिक में देखना चाहती थीं दिवंगत नेता जयललिता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)