Aishwarya Khare Vacation: न्यू ईयर से पहले थाईलैंड में छुट्टियां मना रहीं भाग्य लक्ष्मी फेम ऐश्वर्या खरे, शेयर की स्पेशल फोटोज
Aishwarya Khare Vacation: ऐश्वर्या खरे को शो भाग्य लक्ष्मी के लिए जाना जाता है. इस शो में वो लक्ष्मी बाजवा के रोल में नजर आती हैं. ऐश्वर्या को फैंस काफी पसंद करते हैं.
Aishwarya Khare Vacation: ऐश्वर्या खरे टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस है. वो नए साल से पहले थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि छुट्टियों के दूसरे दिन उन्होंने क्या-क्या किया.
रोमांटिक टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' में लक्ष्मी बाजवा का किरदार निभाकर घर-घर छाईं ऐश्वर्या खरे फैंस से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रूबरू होती रहती हैं. ऐश्वर्या खरे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने फुकेट में दूसरे दिन खूब मस्ती की. खरे ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'दूसरे दिन मैंने बहुत सारी कार राइड, बोट राइड और लंबी सैर की.'
'फुकेट में सबसे अच्छी जगहों पर खूब सारा पढ़ना और जर्नलिंग करना मजेदार रहा. एक बीच क्लब में और एक शांत छोटे कैफे में दिन बिताना शानदार रहा.'
थाईलैंड की खूबसूरती में खोई नजर आईं एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सूरज और बारिश का मजा लेना और मैंगो स्टिकी राइस से शुगर हाई तक (अगर मुझे कहना पड़े तो मुंह में पानी आ जाए).' एक्ट्रेस ने छोटी लाइन में ही बताया कि उन्हें थाईलैंड कितना पसंद आया और वो वहां के खाने से लेकर वहां के नजारों तक की दीवानी बन चुकी हैं.
View this post on Instagram
जी टीवी के शो 'भाग्य लक्ष्मी' में शानदार काम कर छाई एक्ट्रेस फैंस के बीच खासा पसंद की जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. फैंस के साथ एक्ट्रेस नए-नए खुशनुमा पोस्ट के साथ कनेक्ट रहती हैं. हाल ही में क्रिसमस के मौके पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने शुभकामना देते हुए लिखा था, 'क्रिसमस तब तक खत्म नहीं होता जब तक आप पेड़ के साथ एक तस्वीर क्लिक नहीं कर लेते. कुछ बहुत ही खूबसूरत पल (खुद से प्यार करना सीखो मैं हूं).'
ऐश्वर्या ने 'ये शादी है या सौदा' से करियर की शुरुआत की और फिर 'जाने क्या होगा रामा रे', 'विषकन्या एक अनोखी प्रेम कहानी', 'साम दाम दंड भेद' और 'ये है चाहतें' जैसे सीरियल्स में भी काम किया. 'भाग्य लक्ष्मी' फेम ऐश्वर्या खरे शो 'मैं हूं साथ तेरे' में कैमियो रोल में भी नजर आ चुकी हैं. अब वो हिट शो 'भाग्य लक्ष्मी' में काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Squid Game 3: स्क्विड गेम के फाइनल सीजन का है फैंस को बेसब्री से इंतजार, जानिए कब होगी आखिरी बार वापसी