'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनना चाहती हैं 'हम पांच' की एक्ट्रेस भैरवी रायचूर
भैरवी ने कहा, "मैं 'फियर फैक्टर' करना पसंद करूंगी. मुझे रोमांच पसंद है. हालांकि, मुझे कॉक्रोच तक से डर लगता है. मुझे नहीं पता कि मैं ऐसे शो में कैसे शामिल हो पाऊंगी, लेकिन मैं यह करना चाहती हूं."
!['खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनना चाहती हैं 'हम पांच' की एक्ट्रेस भैरवी रायचूर Bhairavi Raichura Want To Be Part Of Shows Like Khatron Ke Khiladi 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनना चाहती हैं 'हम पांच' की एक्ट्रेस भैरवी रायचूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/07110831/bharvi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एक्ट्रेस और निर्माता भैरवी रायचूर 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. एक्ट्रेस का कहना है वह इसलिये ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहती हैं क्योंकि जिन चीजों से उन्हें डर लगता है, उन पर वह जीत हासिल कर सकें.
भैरवी ने कहा, "मैं 'फियर फैक्टर' करना पसंद करूंगी. मुझे रोमांच पसंद है. हालांकि, मुझे कॉक्रोच तक से डर लगता है. मुझे नहीं पता कि मैं ऐसे शो में कैसे शामिल हो पाऊंगी, लेकिन मैं यह करना चाहती हूं."
उन्होंने आगे कहा है, ".. लेकिन मैं वास्तव में अपने डर पर जीत हासिल करना चाहती हूं. मैं 'फियर फैक्टर' में भाग लेना पसंद करूंगी."
'चाल-शह और मात', 'लौट आओ तृषा' और 'सतरंगी ससुराल' जैसे टीवी शो का निर्माण कर चुकीं भैरवी फिलहाल स्टार प्लस के शो 'क्या कसूर है अमला का?' का निर्माण कर रही हैं.
बता दें कि भैरवी 'हम पांच', 'बालिका वधू' और 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे मशहूर सीरियल्स में एक्टिंग कर चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)