मुंबई: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' बहुत जल्द ही शुरु होने वाला है. इस सीजन को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इस बार शो का थीम जोड़ियों पर आधारित होने वाला है. शो में कई जोड़ियों के नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन एक जोड़ी भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया की है जिसका आना लगभग तय है. बता दें गोवा में सलमान ने 'बिग बॉस 12' के लॉन्चिंग के मौके पर खुद दोनों के नामों का खुलासा किया था.


Bigg Boss 12 को ये कंटेस्टेंट बनाएंगें और भी बोल्ड, ये रही संभावित लिस्ट


शो में ऐसी रहेगी स्ट्रेटजी
बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले ही भारती सिंह ने शो को लेकर स्ट्रेटजी बनानी शुरू कर दी है. भारती ने घर में अपनी एंट्री के बाद की रणनीति को शेयर करते हुए कहा, "जब तक कंडीशन खराब नहीं होगी हम रिएक्ट नहीं करेंगे. बाकी हम दोनों एक दूसरे को संभालने के लिए साथ खड़े रहेंगे."





शो में करेंगी फैमिली प्लान
भारती ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे खतरों के खिलाड़ी के दौरान ही बिग बॉस के लिए ऑफर आ गया था, लेकिन मैंने उनसे कहा कि इस शो के खत्म होने के बाद मैं ये शो करुंगी." आगे भारती हंसते हुए बताती हैं, "जब मुझे पता चला कि शो में मेरे साथ बतौर जोड़ी हर्ष की भी एंट्री होगी तो मुझे लगा इसी बहाने मैं फैमिली प्लानिंग कर सकती हूं. क्योंकि मेरे लिए मेरे पति के पास वक्त नहीं रहता. इसी बहाने मुझे हर्ष के साथ वक्त बिताने का मौका मलेगा."


लॉरेन गॉटलिब की इन सेक्सी तस्वीरों को अपने रिस्क पर देखें


गलत कदम से बदल सकती है इमेज
अपनी इमेज को लेकर भारती कहती हैं कि शो में एक गलत कदम आपकी इमेज को पूरी तरह से बदल सकता है. वहीं, भारती के पति हर्ष का कहना है, "मैंने कैमरे के पीछे रहकर बहुत काम किया है, लेकिन पहली बार कैमरे को फेस करना पड़ेगा. इसको लेकर मैं काफी असहज महसूस कर रहा हूं."