NCB की चार्जशीट पर Bharti-Haarsh के लॉयर ने किया रिएक्ट, जानिए अब क्या बयान आया सामने
Drug Case: एनसीबी ने बीते दिनों इस कपल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. वहीं अब इस एनसीबी की ओर से दायर की चार्जशीट पर भारती हर्ष के लॉयर का बयान सामने आया है.
Ayaz Khan Statement on Bharti-Haarsh Case: ड्रग्स मामले में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही. एनसीबी ने बीते दिनों इस कपल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. तो वहीं अब इस एनसीबी की ओर से दायर की चार्जशीट पर भारती हर्ष के लॉयर का बयान सामने आया है. एडवोकेट एजाज़ खान ने अपने बयान में कहा है कि -जब भी अदालत प्रक्रिया जारी करती है, तो हम अपने क्लाइंट्स के लिए उपलब्ध उचित कानूनी उपाय अपनाएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी बॉलीवुड और टीवी सितारों के ऊपर अपनी नजरें जमाए बैठी थी. एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्स केस के मामले में कई नामी चेहरों को हवालात के चक्कर कटवाए थे. जिसमें से एक नाम मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का भी था. ड्रग केस में फंसने के बाद इन दोनों को एनसीबी के ऑफिस के कई चक्कर भी काटने पड़े थे.
View this post on Instagram
तो वहीं बीते दिनों भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ एनसीबी की ओर से कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी. ऐसे में भारती और हर्ष के ऊपर से अभी मुसीबत की घंटी बजना बंद नहीं हुई है. 2021 में हवालात के चक्कर काटने के बाद हर्ष और भारती ड्रग केस में जमानत पर बाहर हैं.
2020 में 21 नवंबर को भारती सिंह और हर्ष के प्रोडक्शन-हाउस पर एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. भारती के ऑफिस से एनसीबी को 86.5 ग्राम मारिजुआना मिला था. एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) (ii) (ए) (ड्रग्स की छोटी मात्रा), 8 (सी), और 27 यानी ड्रग्स को लेने के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Alia-Ranbir Baby Girl: घर आई नन्ही परी...कपूर खानदान में गूंजी किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म