3 दिंसबर को शादी के बंधन में बंधेंगी कॉमेडियन भारती सिंह
भारती सिंह ने प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है भारती और हर्ष की शादी गोवा में होगी.

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाच्या 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भारती सिंह ने नये फोटोशूट की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी शादी की तारीख के बारे में जानकारी दी है.
भारती सिंह ने हर्ष के साथ नए फोटोशूट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''इन्होंने मेरा दिल चुराया है और 3 दिसंबर को मैं इनका सरनेम चुराने जा रही हूं.''
बता दें कि भारती सिंह ने प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है भारती और हर्ष की शादी गोवा में होगी.
Saajan ji chale sasural 💃🏻💃🏻💃🏻 Ab @haarshlimbachiyaa30 dekhiye humari khaatirdaari 😎😝 #amritsarbound #jamairaja #preweddingscenes A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
भारती सिंह ने कहा है, ''मैं शादी की सभी रस्मों को लेकर काफी उत्साहित हूं.'' हालांकि भारती सिंह ने भी यह भी जानकारी दी है कि शादी से पहले वह हर्ष के साथ एक और फोटोशूट करवाने जा रही हैं.''
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारती और हर्ष ने मशहूर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 8' में हिस्सा लिया है. इसके अलावा भारती सिंह 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स' जैसे मशहूर शो में भी काम कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

