नई दिल्ली: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ दोबारा’ की कॉमेडियन भारती सिंह अपने ब्यॉयफ्रेंड हर्ष लिंभाचिया के साथ स्टार प्लस के मशहूर रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में एक जोड़ी के तौर पर नजर आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष के साथ सगाई कर ली हैं. हर्ष पेशे से लेखक हैं और इस दौरान भारती के शो की स्क्रिप्ट लिखते हैं.
सास बहू और साजिश की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों इस साल नवंबर तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
इन दिनों भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक के साथ सोनी मैक्स के शो 'बिट्टू बक बक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये शो एक कॉमेडी शो है जिसमें बॉलीवुड की फिल्मों के मशहूर सीन को पैरोडी के रूप में तैयार किया जाता है.
देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़