टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ 16 सितंबर से ऑनएयर होने जा रहा है. शो के ऑनएयर होने से पहले होस्ट सलमान खान ने एक इवेंट का आयोजन और बताया कि पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष इस सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेंगे. बिग बॉस के मेकर्स ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि इस सीजन में कंटेस्टेंट को जोड़ियों के रूप में शो का हिस्सा बनना होगा.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारती सिंह और हर्ष ने शो का हिस्सा बनने के लिए बड़ी रकम चार्ज की है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की मानें तो भारती सिंह और हर्ष को बिग बॉस 12 का हिस्सा बनने के लिए एक हफ्ते के 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारती सिंह को एक हफ्ते की लिए 30 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि हर्ष को 15 लाख रुपये फीस दी जाएगी.





हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि डेनी डी और महिका शर्मा इस शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट होंगे. वहीं भारती सिंह और हर्ष की बात करें तो यह तीसरा मौका होगा जब ये दोनों एक-साथ किसी शो में जोड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगे. भारती सिंह और हर्ष 'नच बलिए 8' और खतरों के खिलाड़ी 9 में भी हिस्सा ले चुके हैं.


बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार शो को जल्दी शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि पहले ही तरह अब भी 'बिग बॉस' सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे और शनिवार, रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.