Bharti Naagin Dance: डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए ऑडिशन देने पहुंची भारती सिंह, सामी-सामी गाने पर अपने नागिन डांस से हिलाया स्टेज
Bharti Singh DID Super Moms: डीआईडी लिटिल मास्टर के मंच से भारती सिंह का एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जिसमें में सामी-सामी गाने पर नागिन डांस करती दिख रही हैं.
![Bharti Naagin Dance: डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए ऑडिशन देने पहुंची भारती सिंह, सामी-सामी गाने पर अपने नागिन डांस से हिलाया स्टेज Bharti singh audition for DID super moms see her naagin dacne on saami saami song Bharti Naagin Dance: डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए ऑडिशन देने पहुंची भारती सिंह, सामी-सामी गाने पर अपने नागिन डांस से हिलाया स्टेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/57b02f1cc39c5b16296bcaf375c63bf6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Naagin Dance: भारती सिंह (Bharti Singh) अपने जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. और यही वजह है कि उन्हें कॉमेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. वो जब कभी भी किसी मंच पर दिखती हैं, तो वहां अपने कॉमेडी से माहौल बना देती हैं. इस बार उन्होंने ऐसा ही कुछ ‘डीआईडी लिटिल मास्टर (DID Little Master)’ के स्टेज पर किया है.
डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए दिया ऑडिशन
26 जून को टीवी के पॉपुलर शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ का फिनाले था. और फिनाले की शाम को भारती (Bharti Singh) ने अपने कॉमेडी से सजा दिया. दरसअल वो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ के लिए ऑडिशन देने पहुंची. वो स्टेज पर अपने कॉमेडी अंदाज़ में आती हैं, और ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ के लिए ऑडिशन देने की बात कहती हैं. जिसपर शो के जज रेमो डिसूजा उनसे उनके आखिरी परफॉर्मेंस के बारे में पूछते हैं. भारती जवाब देते हुई कहती हैं उन्होंने पिछली पार गणपति के मौके परफॉर्म किया था. उनकी इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग ज़ोर ज़ोर से हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
सामी-सामी गाने पर नागिन डांस
बता दें, भारती (Bharti Singh) के ऑडिशन का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि भारती का ऑडिशन शुरू होता है और वो पुष्पा फिल्म के फेमस गाने सामी-सामी पर ठुमके लगाती हैं. और फिर कुछ ही समय में वो ज़मीन पर लेटकर नागिन डांस करने लगती हैं. शो में मौजूद सभी लोगों को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आता है. हालांकि वे सेलेक्ट नहीं हो पाती हैं और फिर कुछ लोग घसीटते हुए उन्हें शो से बाहर करते दिखते हैं. इसपर भी भारती का जबरदस्त कॉमेडी रिएक्शन देखने को मिलता है.
बहरहाल, बता दें जिस ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ के लिए भारती ऑडिशन देने पहुंची थी वो शो 2 जुलाई से जी-टीवी पर शुरू होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)