Bharti Singh Struggle Life: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 'लल्ली' के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं भारती ने मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल किया है. कॉमेडियन ने अपने टैलेंट और ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. 3 जुलाई को भारती सिंह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि हमेशा हंसती-हंसाते रहने वाली भारती ने बचपन में कितना स्ट्रगल का सामना किया है. 


बचपन में ही सिर से उठा पिता का साया


भारती सिंह ने कॉमेडी की दुनिया में जो सक्सेस हासिल की है, वो शायद ही किसी और फीमेल कॉमेडियन ने की होगी. लेकिन आपको बता दें कि भारती ने इतनी आसानी से सफलता का स्वाद नहीं चखा है, उन्होंने बचपन में खूब गरीबी और दर्द झेला है. 'लल्ली' की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था जब वह एक-एक निवाले के लिए तरस गई थीं. जी हां ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बचपन में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए भारती सिंह ने खुलासा किया था कि, 'दो साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. इसके बाद उनकी मां ने अकेले ही उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला था.'






आगे भारती सिंह ने बताया था कि, 'उनकी मां ने घरों में झाड़ू-पोछे का काम करने से लेकर टॉयलेट तक साफ किए हैं. यहां तक कि उनकी मां जहां काम करती थीं वहां के लोग उन्हें बासी खाना दे देते थे और इसके बाद भारती और उनका परिवार वो खाना ताजा समझकर खाते थे. गरीबी ऐसी थी कि कूड़ेदान में फेंका सेब भी उठाकर खाने का मन करता था. दिवाली की पूजा भी तब होती थी जब उनकी मां काम करके मिठाई लेकर आती थीं. उस वक्त पूरे परिवार ने नमक-रोटी खाकर गुजारा किया था.'


 एक-एक निवाले के लिए तरसी थीं भारती सिंह


इतना ही नहीं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने खुलासा किया था कि कई बार तो उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता था. गरीबी की वजह से भारती को मजबूरी में कॉलेज की पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी. इसके बाद भारती ने कुछ करने की ठान ली और परिवार को लेकर वह पंजाब से मुंबई आ गईं. इसके बाद भारती ने कॉमेडी करनी शुरू की. शुरूआत में लोगों ने उनके मोटे होने का बहुत ज्यादा मजाक बनाया. लेकिन भारती सिंह ने मोटापे के ही अपनी पहचान बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़नी शुरु कर दी. 






भारती सिंह को कॉमेडी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से फेम मिला. इसके अलावा वे कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में भी नजर आईं. यही नहीं, भारती ने कई रिएलिटी शोज को होस्ट भी किया. इसके बाद भारती की मुलाकात हर्ष लिंबाचिया से हुई जिसके बाद कॉमेडियन ने 3 दिसंबर, साल 2017 में उनसे शादी कर ली. अब हर्ष और भारती का एक प्यारा-सा बेटा है. जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है. भारती सिंह ने अपनी लाइफ में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. 


 


यह भी पढ़ें:  Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ने कीमोथेर‍िपी सेशन से पहले अटेंड किया अवार्ड शो, वीडियो शेयर कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस