Bharti Singh ने अमृतसर में मनाया बेटे गोला का ‘अन्नप्राशन’ रस्म, रखी शानदार पार्टी, सामने आया वीडियो
Bharti Singh Son Annaprashana Ceremony : हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का अन्नप्राशन सेरेमनी रखा गया, जिसकी झलकियां सामने आई हैं.
![Bharti Singh ने अमृतसर में मनाया बेटे गोला का ‘अन्नप्राशन’ रस्म, रखी शानदार पार्टी, सामने आया वीडियो Bharti Singh celebrated her son Laksh Singh Limbachiyaa aka Gola annaprashan Ceremony in Amritsar Bharti Singh ने अमृतसर में मनाया बेटे गोला का ‘अन्नप्राशन’ रस्म, रखी शानदार पार्टी, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/44db0a0e22779dcd9ead821b7aa3551a1667382749218454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Son Annaprashana Ceremony: कॉमेडी जगत की क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. इन दिनों भारती सिंह कॉमेडी कम और होस्टिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. पिछले कुछ समय से होस्टिंग के जरिए लोगों को हंसाने का काम कर रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वह व्लॉग के जरिए भी चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला के ‘अन्नप्राशन’ सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, भारती सिंह ने अपने बेटे गोला की अमृतसर (Amritsar) में अन्नप्राशन सेरेमनी मनाई है. उनका गोला 7 महीने का हो गया है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि, लगे हाथ उनका अन्नप्राशन भी हो जाए. एक्ट्रेस ने ‘लाइफ ऑफ लिंबाचियाज’ यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें गोला के ‘अन्नप्राशन’ सेरेमनी की झलकियां दिखाई दे रही हैं.
भारती सिंह के बेटे का अन्नप्राशन
वीडियो में भारती बताती नजर आ रही हैं कि, काम से उन्हें 10 दिनों की छुट्टी मिली, इसलिए उन्होंने अमृतसर जाने का मन बनाया. इस दौरान उन्होंने फैमिली की सलाह पर बेटे गोला की ‘अन्नप्राशन’ सेरेमनी करने का सोचा.
अन्नप्राशन की पूजा होने के बाद पहली बार गोला को अनाज खिलाया गया. इस दौरान भारती ब्लू कलर के शरारा सेट में नजर आईं और उनका बेटा गोला व्हाइट कुर्ता-पायजामा में क्यूट लग रहा था. शाम को भी पार्टी आयोजित की गई. इस दौरान भारती ग्रीन ड्रेस में सुंदर लग रही थीं.
बता दें कि, भारती सिंह 3 अप्रैल 2022 को शादी के 5 साल बाद बाद मां बनी थीं. उन्होंने और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य सिंह लिंबाचिया (Laksh Singh Limbachiyaa) का स्वागत किया था. जब से भारती ने अपने बेटे लक्ष्य का चेहरा दिखाया है. सभी उनकी मासूमियत पर दिल हार गए. उनकी तस्वीरें और वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘कैमरे के सामने खोलूं तुम्हारी पोल’, अंकित ने प्रियंका को दे डाली धमकी, एक-दूसरे को बताया ‘घटिया’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)