बेटे को लेकर अस्पताल से निकलीं भारती सिंह, सामने आया पहला वीडियो
टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं. भारती ने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है .भारती आज हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज हो गई हैं
![बेटे को लेकर अस्पताल से निकलीं भारती सिंह, सामने आया पहला वीडियो Bharti Singh discharged from hospital spotted with Boy and haarsh Limbachiyaa बेटे को लेकर अस्पताल से निकलीं भारती सिंह, सामने आया पहला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/aa4bdefed6349f69f5ee4b7d538bafaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं. भारती ने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है .भारती आज हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज हो गई हैं. भारती ने अभी तक अपने बेटे का कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया था, लेकिन अब हॉस्पिटल से निकलते हुए भारती का वीडियो सामने आया है जिसमें उनके बेटे भी नज़र आ रहे हैं, हालांकि बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है. ऐसे में फैंस को अब भारती के बेटे की एक झलक का इंतज़ार है.
फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें भारती और हर्ष हॉस्पिटल से निकलते दिख रहे हैं. इस दौरान बेटे को हर्ष ने अपनी गोद में ले रखा है और भारती के चेहरे पर मां बनने का सुकून और खुशी साफ नज़र आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि भारती और हर्ष सुकून से खड़े होकर पैपराज़ी के सामने पोज़ दे रहे हैं तभी एक्ट्रेस फोटोग्राफर्स से पूछती हैं वो लोग खुश हैं ना? जवाब में पैपराज़ी कहते हैं सब बहुत खुश हैं कोई मामा बन गया है तो कोई चाचा. इसके बाद फोटोग्राफर्स भारती से कुछ सवाल पूछने की ज़िद करते हैं लेकिन भारती उनसे वादा करती हैं कि वो सारे सवालों के जवाब बाद में देंगी अभी उन्हें जल्दी है.
View this post on Instagram
आपको बता दें भारती सिंह ने अपने प्रेग्नेंसी फेज में खूम काम किया है. वह रिएलिटी शो 'हुनरबाज' पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट कर रही थीं. इसके अलावा वो शो 'खतर खतरा' के दूसरे सीजन में भी नज़र आ रही हैं. जिसमें सेलेब्स के साथ हर्ष और भारती ढेर सारी मस्ती करते हैं. वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान भारती कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' के भी कई एपिसोड में नज़र आ चुकी हैं.
राखी सावंत के लिए आफत बनी उनकी स्कर्ट, कैमरे के सामने बार-बार ठीक करती आईं नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)