Bharti Singh On Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs: कॉमेडी जगत की क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह ने बतौर कॉमेडियन इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. जिस तरह से वह लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाती हैं, वो काबिले तारीफ होता है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. बीते कुछ सालों से भारती सिंह का करियर ने सिर्फ ऊचाइयां देखी हैं. कॉमेडी के साथ-साथ उन्होंने कई टीवी शो को होस्ट किया. साथ ही खुद का शो ‘खतरा खतरा’ (The Khatra Khatra Show) भी शुरू किया. जल्द ही भारती एक नए शो को होस्ट करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं.
भारती सिंह जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs) को होस्ट करने जा रही हैं. इस शो को दिग्गज म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और अनु मलिक (Anu Malik) जज करने वाले हैं. इस शो का ऑडिशन भी शुरू हो चुका है. जल्द ही इसका प्रीमियर भी प्रसारित होगा. पहली बार किड्स के रियलिटी शो को होस्ट करने वाली भारती सिंह इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
नए शो को होस्ट करने पर बोलीं भारती सिंह
भारती सिंह ने हाल ही में मीडिया संग बातचीत में शो को ज्वाइन करने पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. उन्होंने कहा, “यह पहली बार है, जब मैं बच्चों के एक रियलिटी शो की मेजबानी करने जा रही हूं. खुद एक नई मां होने के नाते भारत भर की युवा प्रतिभाओं को मंच पर चमकते देखना वास्तव में और भी खास बनाता है. मैं वास्तव में इसके लिए एक्साइटेड हूं. मैं चैनल पर कुछ अवार्ड शो का हिस्सा रही हूं और मैंने कुछ लोकप्रिय शो में भी परफॉर्मेंस किया है. हालांकि, 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' पहला शो होगा, जिसे मैं ज़ी टीवी के लिए फुल टाइम होस्ट करूंगी. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.”
कपिल शर्मा शो को छोड़ चुकी हैं भारती सिंह
कई सालों तक भारती सिंह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को गुडबाय कह चुकी हैं. हालांकि, वह कभी-कभी शो में दिखेंगी, लेकिन उनका रोल बहुत कम होगा. भारती सिंह ने हाल ही में इसका खुलासा किया था, जिसको लेकर वह काफी चर्चा में भी रही थीं.
यह भी पढ़ें