Bharti Singh को पति हर्ष लिंबाचिया से बर्थडे पर मिले इतने महंगे गिफ्ट्स, हैरान हुईं कॉमेडियन
Bharti Singh Husband: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह को उनके 38वें बर्थडे पर उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने बेहद महंगे गिफ्ट्स दिए थे. देखें वीडियो.
Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa: छोटे पर्दे पर उन कपल्स की कमी नहीं है, जो कपल गोल्स देकर लाखों फैंस को दीवाना बनाए रहते हैं और इनमें से एक ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी हैं. कपल एक सच्चे प्यार की मिसाल है और उनकी केमिस्ट्री इस बात का सबूत है. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में, भारती ने अपना जन्मदिन मनाया और उनके पति हर्ष ने उन्हें बेहद महंगे गिफ्ट्स दिए.
हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह को दिया बर्थडे सरप्राइज
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने 3 जुलाई 2022 को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वह अपने पति हर्ष व बेटे गोला के साथ Aamby Valley गई थीं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, वह वहां चिल करने गई थीं, लेकिन हर्ष ने उन्हें प्यारा सरप्राइज देकर हैरान कर दिया. वीडियो में सुंदर सजावट देखी जा सकती है और वह इस दौरान अपने बेटे गोला के नाम का केक भी काटती हुई नजर आ रही हैं.
हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह को दिए थे महंगे गिफ्ट्स
भारती के बर्थडे पर हर्ष ने उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए ना केवल एक सुंदर पार्टी होस्ट की, बल्कि उन्हें बेहद महंगा गिफ्ट भी दिया. भारती भी ये देखकर हैरान रह गई थीं. हर्ष ने अपनी पत्नी को सोलिटेयर डायमंड स्टड दिए थे, जो काफी खूबसूरत थे. इसके अलावा भारती ने वीडियो में खुलासा किया कि, उनके पति ने उन्हें ‘गुच्ची’ (Gucci) और ‘एडिडास’ (Adidas) के को-ऑर्डिनेशन से बना लिमिटेड एडीशन का बैग भी दिया है, जिसकी झलक उन्होंने वीडियो में भी दिखाई है.
भारती सिंह के पति और बच्चे
भारती सिंह ने साल 2017 में स्क्रीन राइटर और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया के साथ गोवा में शादी की थी. 3 अप्रैल 2022 को भारती और हर्ष एक बेटे के माता-पिता बने थे. उन्होंने अपने बेटे प्यार से गोला (Bharti Singh Baby Name) बुलाते हैं. अभी तक उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन वह जल्द ही ऐसा करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें