Bharti Singh : कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने टीवी की दुनिया में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है.कई मिथ्यों को तोड़ते हुए भारती सिंह ने जो आज मुकाम हासिल किया है उसके पीछे कई सालों की मेहनत और ढेर सारी हिम्मत है. भारती सिंह ने हाल ही में बताया कि कई बार वे लोगों का सॉफ्ट टारगेट बनी हैं. उन्हें बेवजह ट्रोल किया जाता रहा है. तो वहीं स्टार बनने से पहले भी उनका मजाक बनाया गया और उनको अलग अलग नामों से पुकारा गया.
'बॉडी वेट के लिए काफी सुनना पड़ा'
भारती सिंह बताती हैं कि उन्हें उनके बॉडी वेट को लेकर बहुत सुनने को मिला है. उनके करियर के शुरुआती दौर से ही वे ये सब देखती आई हैं. पिंकविला के मुताबिक, भारती ने बताया कि उन्हें कई अलग अलग नामों से पुकारा जाता रहा है. 'कोई मोटी, गेंडी तो कोई हाथी कहता था.' वह बताती हैं- कि वह इस बात को एक्सेप्ट कर चुकी हैं कि वह फैटी हैं.उन्होंने कहा- 'मैं तो हलवाई की बेटी नहीं हूं, मैं तो मिडिल क्लास भी नहीं. पूअर क्लास से हूं. अब वैसा खाना खा खा कर ही मैं मोटी हो गई. तो क्या करूं?' वह बताती हैं कि वह पहले भी अपने मोटापे से खुश थीं और आज भी हैं. वह जैसी हैं अच्छी हैं.
'ये मेरी जिंदगी है'-बोलीं भारती सिंह
भारती ने आगे बताया कि जब हर्ष और उन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी का फैसला किया तब भी उन्हें ट्रोल किया गया था. उन्होंने कहा- लोगों का मानना है कि एक मोटी लड़की को मोटे लड़के से ही शादी करनी चाहिए. उन्होंने कहा- 'मैं जानती हूं मैं मोटी थी. लेकिन ये मेरी जिंदगी है. मैं किसी से भी शादी करूं.'
बता दें, भारती सिंह ने राइटर हर्ष लिंबाचिया से साल 2017 में शादी की थी. उस साल में 3 दिसंबर को दोनों ने अग्नि के सामने 7 फेरे लिए थे और 7 जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई थीं. इसके बाद हर्ष और भारती का एक बेबी भी हुआ. भारती ने 3 अप्रैल 2022 को बेटे को जन्म दिया. वहीं भारती ने बताया है कि वह एक और बेबी चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: तारक मेहता के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट