Bharti Singh Video: फैन ने भारती सिंह को दिए गुलाब के फूल, कॉमेडियन ने कहा- ‘मेरी शादी हो चुकी है और....’ देखें मजेदार वीडियो
Bharti Singh Video: हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह को एक फैन ने गुलाब के फूल दिए, जिसे एक्ट्रेस ने वापस कर दिए. आइए आपको दिखाते हैं वो मजेदार वीडियो.
![Bharti Singh Video: फैन ने भारती सिंह को दिए गुलाब के फूल, कॉमेडियन ने कहा- ‘मेरी शादी हो चुकी है और....’ देखें मजेदार वीडियो Bharti Singh refused to take roses from fan see video Bharti Singh Video: फैन ने भारती सिंह को दिए गुलाब के फूल, कॉमेडियन ने कहा- ‘मेरी शादी हो चुकी है और....’ देखें मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/df20704d5b91a54b2f120ebcbd0663d51658388806_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Funny Video: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. कॉमेडी के मामले में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तेज है, यही वजह है कि वह ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से जानी जाती हैं. वह सिर्फ स्टेज पर ही नहीं, बल्कि हर पल किसी को हंसाने का हुनर रखती हैं. सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो से लेकर पैपराजी के साथ मजेदार बातचीत तक, भारती हर वक्त अपने फनी बिहेवियर से सुर्खियां बटोर लेती हैं.
हाल ही में, भारती सिंह का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक फैन भारती को कई सारे गुलाब देता है. ये देखकर कॉमेडियन शर्म से लाल हो जाती हैं, लेकिन जब पैपराजी पूछते हैं कि आपका बच्चा कैसा है, तब वह बोलती हैं कि उनका बच्चा बिल्कुल ठीक है. इसके तुरंत बाद भारती उस फैन को उसके द्वारा दिए गए फूलों को वापस कर देती हैं और कहती हैं कि, ‘मेरी शादी हो गई है और मेरा बच्चा भी है.’
मजेदार बात ये होती है कि, जिस फैन ने उन्हें गुलाब का फूल दिया, वह भी शादीशुदा होता है और जिस दिन भारती के बेटे गोला का जन्म हुआ था, उसी दिन उस फैन का भी एक बेबी हुआ था. ये सुनकर भारती हैरान रह जाती हैं. इसके बाद वह सभी पैपराजी से पूछती हैं कि, क्या उन्होंने उनके बेबी की तस्वीरें देखी हैं? सभी उनके बच्चे की तारीफ करने लगते हैं. भारती सिंह का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि, भारती सिंह ने स्क्रीन राइटर और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ साल 2017 में शादी की थी. अब कपल एक बेटे का पैरेंट्स है. उन्होंने 3 अप्रैल 2022 को एक बेबी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य (Laksh) रखा है.
यह भी पढ़ें
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं Urfi Javed, अब किया हैरान करने वाला खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)