Bharti Singh Pregnant : कॉमेडियन भारती सिंह जल्द मां बनने वाली हैं, हालांकि अभी उनकी प्रेग्नेंसी का शुरुआती दौर है लेकिन इस साल के मिड तक एक्ट्रेस पक्का फैंस को गुड न्यूज़ दे देंगी. हर महिला की तरह भारती भी अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं और अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रख रही हैं. भारती भी उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं जो इन दिनों में जमकर काम कर रही हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि भारती नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं जिसकी वजह से वो फिजिकल वर्क कर रही हैं ताकी उन्हें डिलीवरी में कोई परेशानी ना हो और उनकी नॉर्मल डिलिवरी हो, इस बात का खुलास ख़ुद भारती ने किया है.
'मुझे सिज़ेरियन से डर लगता है'
एक वेबसाइट से बातचीत में भारती ने कहा, 'मुझे एक दिन छोड़कर एक दिन योगा करती हूं. मुझे सिज़ेरियन से बहुत डर लगता है, मैंने सुना है कि उसमें बहुत दर्द होता है. इसलिए में लगातार काम कर रही हूं क्योंकि मैं आगे कोई परेशानी नहीं चाहती. मैं बहुत काम कर रही हूं और डॉक्टर्स के सारे इंस्ट्रक्शन भी फॉलो कर रही हूं ताकी मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो सके. मैं रोज़ कम से कम एक घंटा काम करती हूं और मेरे ट्रेनर यार डॉक्टर के सुझाव पर योगा करती हूं. इधर कोविड के बढ़ते केसों को लेकर भी मुझे बहुत डर लग रहा है, अगर लॉकडाउन लग गया तो बिना कामवाली के तो पागल हो जाऊंगी, मैं अकेले घर और बाहर का का कैसे करूंगी..ऊपर से ये प्रेग्नेंसी'.
ये भी पढ़ें : Post Ka Postmortem: रणवीर सिंह का अतरंगी अंदाज देख फैंस ने पकड़ लिया था सिर, फोटो पर यूजर्स ने किए थे ऐसे कमेंट्स
ये डाइट फॉलो कर रही हैं भारती
बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो नाश्ते में स्प्राउट्स, ढेर सारे फल और जूस लेती हैं.इसके बाद लंच में बाजरा, गाजर का हलवा, मक्के की रोटी और जो भी हैल्दी होता है वों खाती हैं. आपको बताते चलें कि भारती ने कुछ दिन पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बताया था कि वो मां बनने वाली हैं. इस वीडियो में भारती और हर्ष की खुशी देखती ही बन रही थी.