Bharti Singh Struggle: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने हंसने और हंसाने के अंदाज से देशभर में काफी पॉपुलर हैं. भारती को जब भी देखो वो हंसती- खिलखिलाती ही नजर आती हैं. उनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं भारती की बात करें तो उन्हें हंसते रहना और सबको हंसाते रहना काफी पसंद है.


आज के समय में देखा जाए तो उनका नाम भी सबसे सक्सेसफुल कॉमेडियन की लिस्ट में शुमार है. लेकिन ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उन्हें ये सक्सेस आसानी से नहीं मिली बल्कि काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें परिवार का सपोर्ट तक नहीं मिला था इस काम को करने के लिए. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आखिर क्यों भारती सिंह के परिवार ने उनका बायकॉट किया था.


भारती सिंह (Bharti Singh) की लाइफ में एक ऐसा वक्त था जब उनके रिश्तेदारों का कहना था कि वो कॉमेडी ना किया करें. इसी वजह से रिश्तेदारों ने भारती का बायकॉट करना भी शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए भारती सिंह ने बताया था कि जब एक कॉमेडी रियलिटी शो के लिए उनका सिलेक्शन हुआ था और वो मुंबई आ रही थीं, उस दौरान रिश्तेदारों ने उनका बायकॉट कर दिया था.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16 में साजिद खान को मिला स्पेशल राइट, इस वजह से बिग बॉस ने लगाई शालीन भनोट को फटकार


भारती की मां ने उन्हें किया सपोर्ट


इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा कि गांव के अनपढ़ लोग ऐसा सोचा करते थे कि लड़कियां नाम तभी कमा सकती हैं जब वो कुछ गलत काम करती हैं. लेकिन भारती की मां ने उनका हर जगह सपोर्ट किया. भारती महज 2 साल की थीं, उसी दौरान उनके पिता की डेथ हो गई थी. भारती की मां ने उन्हें और उनकी बहनों को अकेले ही पाला है. कई बार भारती इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो काफी गरीब परिवार से हैं. उनकी मां को लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पैसे कमाने के लिए वो दूसरों के घरों में खाना तक बनाया करती थीं.


ये भी पढ़ें:- राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, Sunil Pal ने शेयर किया ये दर्दभरा वीडियो