Bharti Singh New Vlog: कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें व्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. भारती का बेटा गोला (लक्ष्य) भी काफी चर्चा में रहता है. फैंस गोला की क्यूटनेस के दीवाने हैं. हालांकि, सभी को हंसाने वाली भारती सिंह इन दिनों टेंशन में हैं. उन्हें अपने 1 साल के बेटे गोला के स्कूल की चिंता सता रही है. भारती चाहती है कि उनका बेटा अच्छी इंग्लिश बोले.


भारती सिंह को सता रही चिंता


भारती सिंह ने व्लॉग में कहा, 'मुझे एक चीज की बहुत टेंशन होती है और वो है गोला के स्कूल की. हमारे फ्रेंड सर्कल वाले लोगों ने फोन करके डराना शुरू कर दिया है कि अब वो एक साल का हो गया है. अभी गोला के स्कूल के बारे में सोचना होगा.'


'मुझे यहां मुंबई में स्कूल के बारे में कुछ पता ही नहीं है. मुझे बहुत टेंशन हो रही है. वो तो अभी एक साल का है. डायपर लगाता है. वो कैसे स्कूल जाएगा. कौनसे से स्कूल जाएगा. वो तो अभी बहुत छोटा है. मुझे बहुत ज्यादा टेंशन हो रही है.'



भारती सिंह की ये है ख्वाहिश


आगे भारती ने कहा, 'एक बात और कहनी है. हम लोग अभी गोवा गए थे. वहां पर छोटे-छोटे बच्चे थे. उनके मम्मी-पापा इतनी इंग्लिश बोल रहे थे. हमें तो वो आता ही नहीं है. लेकिन मैं चाहती हूं कि हमारा गोला जरूर अच्छी इंग्लिश बोले. हर्ष भी गोला के साथ अच्छी इंग्लिश में बात नहीं करता है. अजीब-अजीब से शब्द बोलता है. इतनी टेंशन है. गोला को स्कूल में तो डालना ही पड़ेगा. अनपढ़ थोड़े रखना है. पढाना तो पड़ेगा ही. मेरा दिल बहुत डर रहा.'


ये भी पढ़ें-
GHKKPM Spoiler Alert: मौत के मुंह में अटकी सत्या की जान, विराट पर आया सारा इल्जाम! कहानी में आया नया मोड़