Bharti Singh Video: बेटे गोला के पहले वेकेशन पर भारती सिंह के साथ हुआ ऐसा, पति हर्ष संग शर्मिंदा हो गईं कॉमेडियन
Bharti Singh Video: भारती सिंह ने अपने बेटे गोला के पहले वेकेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शर्मिंदा होती हुईं नजर आ रही हैं. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
![Bharti Singh Video: बेटे गोला के पहले वेकेशन पर भारती सिंह के साथ हुआ ऐसा, पति हर्ष संग शर्मिंदा हो गईं कॉमेडियन Bharti Singh share her son Golla first trip video Bharti Singh Video: बेटे गोला के पहले वेकेशन पर भारती सिंह के साथ हुआ ऐसा, पति हर्ष संग शर्मिंदा हो गईं कॉमेडियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/5a7c7fa011f940eeb1c37bb712d287df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Video: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) 3 अप्रैल 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे. भारती ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसे वह प्यार से गोला (Golla) बुलाती हैं. भारती और हर्ष अपने बेबी के लिए समय निकालकर उसके पहले वेकेशन पर गोवा गए हैं, जहां कुछ ऐसा हुआ, जिसने भारती को शर्मिंदा कर दिया.
भारती सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल ‘LOL (Life of Limbachiyaa’s)’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके बेटे गोला के पहले वेकेशन का है. वीडियो की शुरुआत में भारती बताती हैं कि, उनके बेटे की ये पहली फ्लाइट है. भारती बताती हैं कि, वह और हर्ष अपने बेटे गोला के साथ उस जगह पर आए हैं, जहां उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी, यानी गोवा. यही नहीं, भारती बताती हैं कि, अपने परिवार के साथ उसी होटल में ठहरी हैं, जहां उनकी शादी हुई थी.
हालांकि, वीडियो में एक ऐसा टर्न आता है, जिसमें भारती परेशान दिखाई देती हैं. दरअसल, भारती के साथ गोवा उनकी दोनों नैनी व हाउसहेल्पर जापा और मातरी भी गई हैं. जब कॉमेडियन इस ट्रिप से जुड़े हर पल को कैद कर रही थीं, तभी उनकी नैनी और हाउसहेल्पर की आपस में लड़ाई हो जाती है. एक बार तो वह दोनों को शांत करा देती हैं, लेकिन भारती का मूड उस वक्त खराब हो जाता है, वह एक रेस्तरां में खाना खाने के लिए जाते हैं.
उनकी नैनी और हाउसहेल्पर रेस्तरां में एक-दूसरे से लड़ने लगे, जिसकी वजह से भारती और हर्ष शर्मिंदा हो गए और खाना बीच में ही छोड़कर होटल आ गए. हालांकि, इतना सब होने के बाद भी दोनों होटल के बाहर लड़ने लगे और फिर भारती उन्हें शांत कराने में व्यस्त हो गईं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)