Comedian Bharti Singh Video: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने मसखरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने पहला शब्द 'पापा' बोला था और अब हाल ही भारती ने एक और खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है, उन्होंने बताया कि उनके बेटे गोले ने दूसरा शब्द भी बोल दिया है. लेकिन भारती गोले के मुंह से दूसरा शब्द सुनकर भी खुश नहीं हुई है क्योंकि उसने मम्मी नहीं डैडी बोला है, जिसे सुनकर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) फूले नहीं समा रहे.
भारती को मिली निराशा
भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने बेटे के बारे में जानकारी फैंस को देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने पति के साथ बेटे लक्ष्य को वैक्सीनेशन लगवाने जा रही हैं. इस वीडियो में भारती (Bharti Singh) लाख कोशिश करती हैं कि लक्ष्य 'मम्मा' बोले लेकिन ऐसा होता नहीं है और वो अपने पापा हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) के लिेए दूसरा शब्द 'डैडी' बोल देता है और ये सुनकर भारती काफी हताश हो जाती है और हर्ष की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं.
पति और बेटे के संग किया एंजॉय
भारती (Bharti Singh) अपने बेटे को डॉक्टर के पास लेकर जाती है और उसे जब वैक्सीनेशन लगता है तो भारती काफी इमोशनल हो जाती हैं. जैसे ही लक्ष्य रोता है तो उसकी नर्स भी रोने लग जाती है. लक्ष्य को इंजेक्शन लगाने के बाद भारती हर्ष के साथ एक रेस्तरां में जाती है और पेट भरकर खाना खाती हैं. भारती के इस वीडियो को लोगों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. अब भारती के साथ उनके फैंस को भी इस बात का इंतजार है कि आखिर लक्ष्य यानी गोला कब अपने मुंह से 'मम्मा' बोलता है.
यह भी पढ़ें- क्या 44 साल की उम्र में प्रेग्नेंट है राखी सावंत? सवाल सुनकर एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत