Bharti Singh Video: भारती सिंह के बेटे गोला ने पकड़ा सांप, लेकिन डर गए हर्ष लिंबाचिया, फिर हुआ ये
Bharti Singh Video: भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उनका बेटा गोला सांप पकड़ता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी चर्चा है.
Bharti Singh Video: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने फैन को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वो अपने व्लॉग के जरिए भी फैंस को खूब हंसाते हैं. भारती अपने व्लॉग में बेटे गोला की क्यूट एक्टिविटीज भी रिकॉर्ड करती हैं. हाल ही में भारती ने एक व्लॉग वीडियो में दिखाया कि उनके बेटे गोला ने सांप पकड़ लिया है.
गोला ने पकड़ा सांप
भारती ने अपने व्लॉग में बैंकॉक से एक शूट का BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि सेट पर कई सारे जानवर थे जैसे- सांप. वीडियो में दिखाया गया कि जैसे ही गोला सांप को देखता है तो एक्साइटेड हो जाता है और तुरंत उसे पकड़ लेता है. लेकिन फिर हर्ष गोला का हाथ छुड़वाता है. हर्ष थोड़े से डरे हुए और हिचकिचाते हुए नजर आए. फिर भारती कहती हैं हर्ष पकड़ने दे. अपने बच्चे के लिए कितना हो रहा है और मेरे हाथ पर रख दिया था. पकड़ने दे.
लेकिन जैसे ही हर्ष हिचकिचाते हैं तो गोला भी डरने लगता है और सांप को पकड़ने से मना कर देता है. फिर भारती कहती हैं- मां-बाप ही बच्चे के दिल में डर डालते हैं. सोशल मीडिया पर भारती के इस वीडियो की काफी चर्चा है.
View this post on Instagram
जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए गई थीं भारती
बता दें कि कुछ समय पहले ही भारती पुरी के जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करके आई हैं. वो अपनी सास और मां के साथ वहां गई थीं. भारती ने बताया कि इसी के साथ उनकी मां और सास की चार धाम यात्रा पूरी हो गई है. इस दौरान गोला भी उनके साथ था. भारती ने पूरी यात्रा की झलक फैंस के साथ शेयर की थी.
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री? एक्टिंग से संन्यास का किया ऐलान, पोस्ट में लिखा- 'अब घर वापस जाने का समय...'