हर्ष के साथ रोमांटिक जर्नी पर कैसे निकलीं Bharti Singh, पहली मुलाकात का खोल दिया राज
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa Love Story: ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. हाल ही में, कॉमेडियन ने हर्ष के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है.
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa First Meeting: इस बात में कोई शक नहीं है कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं, जिनकी नोक-झोंक भरी केमिस्ट्री पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. दोनों का आपसी प्यार किसी से छुपा नहीं है, चलिए जानते हैं कि शादी से पहले कपल की डेटिंग कैसे शुरू हुई थी, कैसे उनकी मुलाकात हुई, सबकुछ.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में गोवा में शादी की थी. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. हाल ही में, कॉमेडियन ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में अपनी पहली मुलाकात से डेटिंग और शादी तक के सफर के बारे में बात की है.
भारती-हर्ष की पहली मुलाकात
भारती सिंह ने कहा, “मुझे कभी नहीं लगा कि मुंबई में अपने वर्क प्लेस पर मैं अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ पाऊंगी. मैं कॉमेडी सर्कस में परफॉर्म कर रही थी और हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे. हम एक साथ काफी समय बिताते थे. क्योंकि आर्टिस्ट के साथ बातचीत किए बिना स्टैंड अप एक्ट के लिए स्क्रिप्ट लिखना बहुत मुश्किल होता है. हमने दोपहर से रात तक एक साथ काम किया और फिर हमें एक साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगने लगा. अगर वह लेट हो जाता तो मुझे टेंशन होती कि क्या हुआ.”
View this post on Instagram
भारती-हर्ष की लव स्टोरी
भारती सिंह ने आगे बताया कि हर्ष ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया था. ‘लाफ्टर क्वीन’ ने कहा, “एक दिन उन्होंने (हर्ष) ने बिना शोर-शराबे के कहा- ‘मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.’ आमतौर पर लोग डेट के लिए पूछते हैं, लेकिन उसने सीधे प्रपोज कर दिया. मैं शादी के लिए तैयार नहीं थी. मैं काम करना और पैसा कमाना चाहती थी, क्योंकि मैं हंबल बैकग्राउंड से थी. मैं इस बारे में काफी सोचा और फिर कहा, ‘मुझे इसके लिए जाने दो.’ धीरे-धीरे मुझे उससे प्यार हो गया. 9 साल बाद हमने अपने पैरेंट्स को बताया और शादी कर ली. अब हमारा एक बेटा गोला है.”
भारती सिंह ने अपने पति हर्ष को एक अच्छा बॉयफ्रेंड और हसबैंड बताया.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: टूट गई अनुपमा की आखिरी उम्मीद, बरखा के बहकावे में आकर अनुज ने कर दी बड़ी गलती!