भारती सिंह इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से रचाएंगी शादी
इन दिनों भारती कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा रही हैं. भारती ने इंटरव्यू में बताया है कि शादी की तैयारियों के लिए वह शो से एक महीने का ब्रेक भी लेने जा रही हैं.
![भारती सिंह इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से रचाएंगी शादी Bharti Singh To Marry Her Long Time Boyfriend Till The End Of This Year भारती सिंह इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से रचाएंगी शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/15095443/bharti-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से शादी करने वाली हैं. हाल ही में दोनों के सगाई करने की खबरें सामने आने के बाद भारती सिंह ने बताया था कि वह तस्वीरें सगाई की नहीं 'रोका' की तस्वीरें हैं.
भारती और हर्ष ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में हिस्सा लिया था, लेकिन जजों से कम प्वाइंट मिलने के कारण यह जोड़ी शो की शुरुआत में ही बाहर हो गई थी. भारती और हर्ष ने कॉमेडी शो 'कॉमेडी क्लासेस' और कॉमेडी सर्कस में भी एक साथ काम किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह कपल पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. साथ ही रिपोर्ट्स में बताया गया था कि भारती हमेशा से एक ऐसा लड़का चाहती थी जो कि एक अच्छा श्रोता हो.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह ने बताया था कि हम लोग इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे हैं. भारती ने कहा, 'किसी भी सामान्य लड़की की तरह मेरा भी सपना है कि मेरी शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ हो.' भारती ने बताया, 'हम लोगों ने शादी के लिए 30 नंवबर, 3 और 6 दिसंबर तीन डेट फाइनल की हैं.' इन तीनों डेट में से शादी के लिए अभी एक डेट का फाइनल किया जाना बाकी है.
भारती ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि दोनों परिवारों के सदस्यों के साथ हमारे सभी दोस्त भी शादी में पहुंचे.' भारती से जब शादी को लेकर खास तैयारियों पर पूछा गया तो भारती ने कहा है कि वह शादी के मौके पर डिजाइनर लहंगा पहने वाली हैं. भारती ने बताया है कि उनकी शादी पंजाब, मुंबई या फिर गोवा में से किसी एक जगह होने वाली है.
भारती ने हर्ष की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं बहुत लकी हों कि मुझे ऐसा लाइफ पॉर्टनर मिलने जा रहा है. वह बहुत समझदार है, जब उसने शादी पर बराबर का खर्च करने की बात कही तो मुझे प्राउड फील हुआ. मैंने हमेशा देखा है कि पंजाब में शादी का सारा खर्च लड़की वालों को ही करना पड़ता है.'
इन दिनों भारती कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा रही हैं. भारती ने इंटरव्यू में बताया है कि शादी की तैयारियों के लिए वह शो से एक महीने का ब्रेक भी लेने जा रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)