यह जोड़ा इससे पहले डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भाग ले चुका है और स्टंट आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग पूरी कर चुका है. अब दर्शक इन्हें 'बिग बॉस 12' में देखेंगे. इसकी मेजबानी सलमान खान करेंगे.
हर्ष ने सोमवार को गोवा में कहा, "सलमान खान ने जब 'वीकेंड का वार' में अपना कोट उतार कर लोगों को डांट लगा दी थी तो मैं डर गया था." आयोजन स्थल पर नाव से बिना शर्ट पहने पहुंचे सलमान खान ने मजाक में कहा कि कपड़े पहनना उनसे सहन नहीं होता.
भारती ने सलमान की ओर देखते हुए कहा, "लोग मुझे 'कॉमेडी क्वीन' बुलाते हैं. मैं 'झगड़ा क्वीन' नहीं बनना चाहती. हर्ष अगर पहले सप्ताह में ही बाहर हो गए तब भी मैं अंत तक रहना चाहती हूं. और कृपया आप मुझसे हर सप्ताह मिलिए." 'बिग बॉस 12' का प्रसारण 'कलर्स' पर 16 सितंबर से होगा. इसमें इस बार जोड़ियां प्रतिभागी होंगी.