मुंबई: टीवी शो 'एक वीर की अरदास... वीरा' में रणविजय के बचपन की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल कर चुके बाल कलाकार भावेश बालचंदानी को टीवी शो 'होशियार.... सही वक्त, सही कदम' के लिए चुना गया है. एक बयान के मुताबिक, एंड टीवी के इस शो का आने वाला एपिसोड मादक पदार्थ की तस्करी पर आधारित होगा.
इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक मादक पदार्थ तस्कर अम्मा नामक महिला स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच अपने मादक पदार्थ रैकेट का प्रसार करने के लिए नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले ध्रुव (भावेश) को निशाना बनाती है.
अभिनेता मोहनीश बहल की मेजबानी वाला 'होशियार... सही वक्त, सही कदम' अपराध पर आधारित एक शो है.