Bigg Boss 16: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला ये रियलिटी शो हमेशा सुर्खियों में रहा है. बीबी हाउस में टीवी, बॉलीवुड, ओटीटी और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कई सितारे एक ही छत के नीचे रहते हैं और अपनी रियल पर्सनैलिटी से दुनिया को रूबरू कराते हैं.
बिग बॉस (Bigg Boss) के सभी सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं और फैंस इसके नए सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक कंटेस्टेंट लिस्ट में कई स्टार्स का नाम सामने आ रहा है और अब भोजपुरी सिनेमा की एक हसीन हीरोइन भी इसको लेकर लाइमलाइट में हैं.
बिग बॉस 16 में आएंगी रानी चटर्जी?
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. भोजपुरी सिनेमा में उनका सिक्का चलता है. उनकी अदाएगी के लाखों फैंस हैं. रानी को कई बार बिग बॉस के लिए अप्रोच किया जा चुका है.
हर साल ऐसी खबरें सामने आती हैं कि, रानी बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी. इस बार भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि, अब उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. 'बॉलीवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी ने शो का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है. वह इन दिनों किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.
बड़े सितारों ने बिग बॉस 16 को किया रिजेक्ट
रानी चटर्जी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के लिए भी अप्रोच किया गया था. हालांकि, उस वक्त भी एक्ट्रेस ने शो करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि, वह फिल्मों से ज्यादा पैसे कमाती हैं, ऐसे में शो करके वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती हैं. बता दें कि, रानी के अलावा विवियन डीसेना, आमिर खान के भाई फैसल खान, टीना दत्ता समेत कई सितारों ने बिग बॉस 16 में भाग लेने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें-