'बुलाती है मगर...', दिनेश लाल यादव ने बयां किया अपना हाल-ए-दिल, 'मैं तो जाना चाहता हूं लेकिन वो बुलाती नहीं है'
कपिल शर्मा का शो इस हफ्ते कितना मज़ेदार होने वाला है ये तो सोनी टीवी के प्रोमोज़ में ही समझ आ आ रहा है. कपिल के शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगे भोजपुरी इंडस्ट्री के कुछ नामी सितारे.
!['बुलाती है मगर...', दिनेश लाल यादव ने बयां किया अपना हाल-ए-दिल, 'मैं तो जाना चाहता हूं लेकिन वो बुलाती नहीं है' Bhojpuri Star Dinesh lal yadav Rani chatterjee Amrapali and Ravi kishan In The Kapil Sharma Show 'बुलाती है मगर...', दिनेश लाल यादव ने बयां किया अपना हाल-ए-दिल, 'मैं तो जाना चाहता हूं लेकिन वो बुलाती नहीं है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/ddae66fba2e99b0feb8d3d07f64f9d28_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपिल शर्मा का शो इस हफ्ते कितना मज़ेदार होने वाला है ये तो सोनी टीवी के प्रोमोज़ में ही समझ आ आ रहा है. इस हफ्ते कपिल के शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगे भोजपुरी इंडस्ट्री के कुछ नामी सितारे रवि किशन (Ravi Kishan), दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) उर्फ निरहुआ, रानी चटर्जी (rani Chatterjee) और आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey). ये चारों स्टार्स भोजपुरी सिनेमा में क्या पहचान रखते हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं है. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड्स के कुछ प्रोमो शेयर किए जिसमें कपिल के साथ सभी स्टार्स ढेर सारी हंसी ठिठोली करत दिख रहे हैं. इस दौरान दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) उर्फ निरहुआ ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया है कि वोतो जाना चाहते हैं, लेकिन कोई उन्हें बुलाती ही नहीं.
एक प्रोमो में दिख रहा कि कृष्णा स्टेज पर ज़ोरदार डांस करते हुए एंट्री करते हैं और उनके साथ रवि किशन भी ठुमके लगाते हैं. इसके बाद कपिल, दिनेश लाल यादव से पूछते हैं निरहुआ भाई आप पिछली जब रानी चटर्जी और आम्रपाली आई थीं तब आप आए थे साथ में, इस बार भी आपके साथ आई हैं. तो आपके रिश्का में हम जैसों के लिए भी जगह है या आप सिर्फ लड़कियों ही बैठ सकती हैं? कपिल का सवाल सुनकर पहले दिनेश थोड़ा शर्माते हैं फिर कहते हैं 'भइया मुझे हमेशा समझाते हैं कि बुलाती है मगर...पर मैं कहता हूं मुझे जाने का है, लेकिन कोई बुलाती ही नहीं'. दिनेश क जवाब सबकी हंसी बंद नहीं होती. आप भी देखें वीडियो.
View this post on Instagram
इस एपिसोड में कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show Episode) में आए मेहमानों के साथ एक मजेदार खेल खेलते हुए भी दिखेंगे. खेल ये है कि इशारों और होठों को पढ़कर जो बोला जा रहा है उसे समझना है और दूसरे को समझाना है. ऐसे में जब आम्रपाली, रानी, निरहुआ और रवि किशन ने ये खेल खेला तो क्या हुआ वो आप इस वीडियो में ही देखिए.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)