बिग बॉस 13: खेसारी लाल यादव को शो से इस तरह बाहर किए जाने का हो रहा है विरोध
खेसारी लाल यादव को शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के वोटों के आधार पर निकाला गया था. खेसारी का बिग बॉस के घर से जाना जनता की तरफ से दिए गए वोटों के मुताबिक नहीं बल्कि घरवालों के मुताबिक की गई वोटिंग के मुताबिक है.
शनिवार रात वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 13 से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव को बाहर कर दिया गया. इस एपिसोड को सलमान खान होस्ट कर रहे थे. अभिनेता को शुरू में शो में ज्यादा नहीं देखा गया था, लेकिन जल्द ही शो के कॉन्सेप्ट के साथ उन्होंने अपनी लय पकड़ी और दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू भी किया, मगर जल्द ही उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा. उनके जाने के बाद फैंस ट्विटर पर यह कहते हुए नजर आए कि खेसारी का जाना फेयर नहीं था.
खेसारी लाल यादव को शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के वोटों के आधार पर निकाला गया था. खेसारी का बिग बॉस के घर से जाना जनता की तरफ से दिए गए वोटों के मुताबिक नहीं बल्कि घरवालों के मुताबिक की गई वोटिंग के मुताबिक है.
बिग बॉस ने एक सवाल के साथ घरवालों को उस कंटेस्टेंट का नाम नॉमिनेट करने के लिए कहा जो इस शो में आगे जाने के काबिल नहीं हैं. शो के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने खेसारी लाल यादव का नाम लिया, जिसके बाद वह शो से बाहर हो गए.
उनके इस तरह से जाने पर सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल और विशाल आदित्य सिंह की आंखों में आंसू थे.
यदि बिग बॉस के डिस्कशन ट्रेंड पर नजर डालें तो पूरा ट्विटर खेसरी के सपोर्ट में नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर खेसारी के एविक्शन को अनुचित बताया है. एक यूजर ने ट्वीट्स में लिखा है, "यह बहुत ही घृणित है. एक शो कैसे जनता के वोटों के बजाए दूसरों कंटेस्टेंट्स के मन की बातों के तौर पर उन्हें एविक्ट कर सकता है? मैं कसम खाता हूं कि मैं अब बिग बॉस नहीं देखूंगा और मैं सभी से बिग बॉस का बहिष्कार करने का अनुरोध करता हूं."
कई अन्य यूजर्स भी खेसारी के सपोर्ट में ट्वीट करते नजर आए.
देखें ट्वीट
This is very disguishting ????@BB13Official How can a show eliminate a contestant by others votes this is just bull shit and I swear I won't see Bigg Boss anymore and I request everyone to boycott Bigg Boss and take to stand for #KhesariLalYadav #wewantkhesariback #Boycottbiggboss pic.twitter.com/OgV8myKqJB
— RAJIB KUMAR CHOUDHARY (@RandhawaTeam) November 22, 2019
#BiggBoss13 is for the people who fights and do fake drama and unnecessary arguments not for real one's who show positivity #KhesariLalYadav voting is just a waste of audience time as the makers evict on their own not by public votes #BiggBoss13 so continue the negativity
— Parul Shukla (@ParulShukla10) November 22, 2019
Genuinely felt bad for #KhesariLalYadav . Such an innocent guy. Reminded me for #Hiten in Bigg boss 11. Such people are not made for reality shows. They’re too good to be here. I could see the sorrow of every hm after his eviction. #BiggBoss https://t.co/ssdRFtPBLF
— Ayesha????//ArtiKiArmy (@ayesha_bellary) November 22, 2019
एक इंटरव्यू में अपने अचानक घर से बेघर होने पर खेसारी कहते हैं, "यदि दर्शकों के मतदान के मुताबिक वोट ऑउट होना होता तो हिमांशी बेदखल हो जाती. यदि मैं घर में रहता तो मेरे फैंस मुझे फिनाले तक ले जाते."
शो के टॉप तीन कंटेस्टेंट्स के बारे में पूछे जाने पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि उन्हें यह भी लगता है कि शहनाज़, पारस और सिद्धार्थ टॉप 3 के दावेदार हैं.