‘औकात के बाहर आ गया’, Kapil Sharma संग फोटो शेयर कर Bhuvam Bam ने क्यों कह दी ऐसी बात कि हो रही खूब चर्चा
Bhuvam Bam On Kapil Sharma Show: हाल ही में, फेमस यूट्यूबर भुवन बाम ने सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही उनके लिए एक नोट भी लिखा है.
![‘औकात के बाहर आ गया’, Kapil Sharma संग फोटो शेयर कर Bhuvam Bam ने क्यों कह दी ऐसी बात कि हो रही खूब चर्चा Bhuvam Bam shared a photo with Kapil Sharma from his show pens a note for comedian ‘औकात के बाहर आ गया’, Kapil Sharma संग फोटो शेयर कर Bhuvam Bam ने क्यों कह दी ऐसी बात कि हो रही खूब चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/aa7bdcc13982d3237fd97d8e8aa2dd8e1677734747538454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhuvam Bam In The Kapil Sharma Show: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते ठहाके मारने के लिए बी-टाउन से जुड़े सेलेब्स नजर आते हैं. इस सीजन में खास बात ये है कि इस बार सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स नहीं बल्कि कई प्रोफेशन से जुड़े लोग आ रहे हैं. पहले मोटिवेशनल स्पीकर की टोली आई, फिर कॉमेडियन और अब एक और मंडली मजेदार बातों से ऑडियंस को हंसाने के लिए आ रही है.
कपिल शर्मा शो में आएंगे ये सितारे
आने वाले एपिसोड में कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में जनता के दिलों पर राज करने वाले एमसी स्टेन (MC Stan), भुवन बाम (Bhuvam Bam), हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) और डॉली सिंह (Dolly Singh) नजर आएंगे. एमसी स्टेन जहां रैपर हैं, वहीं बाकी तीनों अपने आपमें कॉमेडी मास्टर हैं. ऐसे में कॉमेडी शो में उनकी जुगलबंदी वाकई धमाकेदार होने वाली है. इस बीच भुवन बाम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
भुवन बाम ने कपिल के लिए लिखी ये बात
भुवन बाम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडी शो से कपिल शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ भुवन ने कैप्शन में लिखा है, “औकात के बाहर आ गया हूं, द कपिल शर्मा शो पर! थैंक्यू है कपिल शर्मा भैय्या मुझे बुलाने के लिए.” फोटो में भुवन ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू स्वेट शर्ट में दिख रहे हैं. वहीं, कपिल कार्गो पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और मल्टीकलर जैकेट में दिख रहे हैं. जैसे ही तस्वीर सामने आई, फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि भुवन बाम एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनके ‘बीबी की वाइंस’ यूट्यूब चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं. हाल ही में, उन्होंने ‘ताजा खबर’ वेब सीरीज की, जिसे काफी पसंद किया गया. वह ‘राफ्ता राफ्ता’ वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छोटी सी ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं ‘बिग बॉस 16’ फेम Nimrit Kaur Ahluwalia, लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)