भुवन बाम ने रिलीज किया अपना नया सिंगल सॉन्ग 'अजनबी', यहां सुनिए ट्रेंडिंग गाना
सोशल मीडिया सेंसेशन और जाने माने यूट्यूबर भुवन बाम ने अपना नया सिंगल म्यूजिक वीडियो 'अजनबी' को रिलीज किया और महज कुछ ही देर में इस गाने ने भारत के आइट्यून्स पर पहला स्थान हासिल कर लिया.
सोशल मीडिया सेंसेशन और जाने माने यूट्यूबर भुवन बाम ने अपना नया सिंगल म्यूजिक वीडियो 'अजनबी' को रिलीज किया और महज कुछ ही देर में इस गाने ने भारत के आइट्यून्स पर पहला स्थान हासिल कर लिया. शुक्रवार को रिलीज हुई 'अजनबी' भुवन का छठा सिंगल सॉन्ग है. उन्होंने ही गीत के बोल लिखे हैं, इसे संगीत देने का काम भी भुवन ने खुद किया है और इसे गाया भी उन्होंने ही है.
इस बारे में उत्साहित भुवन ने कहा, "मुझे यकीन ही नहीं आ रहा है कि गीत सीधे पहले पायदान पर पहुंच गई. यह काफी रोमांचक और दिल को छू लेने वाला है, मैं आभारी हूं. म्यूजिक मेरा जुनून है और मैं चलते हुए, काम करते हुए या ब्रेक में अकसर ही धुनों को गुनगुनाता रहता हूं."
आपको बता दें कि भुवन बाम देश के मशहूर कॉमेडिन है. यूट्यूब पर अपनी वीडियो से मशहूर हुए भुवन अपने वीडियोज में सभी किरदार खुद ही निभाते हैं. इसी से भुवन रकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.