'बिदाई' के अभिनेता अंगद हसीजा ने इन कारणों से किया 'बिग बॉस 13' से इन्कार
आने वाले सीजन की मेजबानी के साथ सलमान खान इस शो के लिए 10वां सीजन होस्ट कर रहे होंगे. सलमान से पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी पहले तीन सीजन में शो के होस्ट रहे हैं.
टीवी अभिनेता अंगद हसीजा, जिन्होंने स्टार प्लस के टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' में 'आलेक' की भूमिका निभाई थी. अपनी एक्टिंग से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता को देश के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शिरकत करने के लिए ऑफर किया गया था. मगर ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने इस शो के लिए मना कर दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इस बारे में अंगद ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके लिए नहीं है.
अंगद ने कहा, ''मुझे लगता है कि बिग बॉस मेरे लिए नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस शो में अपने स्वभाव के कारण घर में सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा.''
उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें शो में हिस्सा लेने का प्रस्ताव शो के निर्माताओं से मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि अंगद को लगा कि उन्हें इस शो को नहीं करना चाहिए. बीते दिनों अंगद हसीजा की बिग बॉस के घर में एंट्री करने को लेकर बहुत चर्चा हो रही थी, लेकिन उन्होंने सभी कयासों पर अपने खुलासे से लगाम लगा दिया.
बिग बॉस 13 के बारे में बात करें तो राजपाल यादव, चंकी पांडे, टीवी अभिनेत्री देवोलिना बनर्जी, वरीना हुसैन, राकेश वशिष्ठ, अंकिता लोखंडे, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, मेघना मलिक, राजीव खंडेलवाल, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद जैसे नाम भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कंटेस्टेंट्स के नाम की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.
यह शो सितंबर के अंत तक ऑनएयर किया जाएगा.
आने वाले सीजन की मेजबानी के साथ सलमान खान इस शो के लिए 10वां सीजन होस्ट कर रहे होंगे. इससे पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी पहले तीन सीजन में शो के होस्ट रहे हैं.