KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के मेकर्स ने शो के फैंस को एक नए प्रोमो से रूबरू कराया है, जहां होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक कंटेस्टेंट के साथ हॉट सीट पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अमिताभ कंटेस्टेंट रश्मि कदम से बात कर रहे हैं. रश्मि एक पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं और अभी पुणे में मनोविज्ञान (Psychology) के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करती हैं.
इस टीजर में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रॉर्शोक टेस्ट (Rorschach test) देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वह यह टेस्ट पास नहीं कर सके. रॉर्शोक टेस्ट प्रोजेक्टिव टेस्ट का एक उदाहरण है जहां रोगी इसके बारे में पता लगाने में थोड़ा संकोच करते हैं यानी इस टेस्ट में भावनात्मक कार्यप्रणाली की जांच की जाती है. इस टेस्ट में इंक के धब्बों से उसके आकार के बारे में पता करना होता है.
अमिताभ के जवाब पर आई कंटेस्टेंट को हंसी
जब अमिताभ को एक इंक का धब्बा दिखाया गया तो उन्होंने उसमें मकड़ियों, एक तिलचट्टा, एक सीहॉर्स और चिकन की टांगें देखें. इसके बाद उन्होंने रश्मि से अपने उत्तरों का विश्लेषण करने को कहा. वह 'चिकन की टांग' वाले उत्तर को सुनकर हंस पड़ीं और बोलीं, 'सर आपको भूख लगी है.'
25 लाख रुपये के सवाल का नहीं दे सकीं जवाब
रश्मि राजेंद्र कदम 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाई. उन्हें 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और न ही उनके पास कोई लाफ लाइन बची थी. ऐसे में रश्मि किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लिया. वह शो से 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर वापस लौटीं. रश्मि से 12वां सवाल पूछा गया, 'किस अमेरिका मिशनरी ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को बतौर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया, जिससे सावित्रीबाई फुले की पहचान भारत की पहली महिला शिक्षिका के रूप में हुई?' इसका सही जवाब था, 'सिंथिया फरार.' इसके बाद रश्मि से पूछा गया, "सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन हैं?" रश्मि को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. इसका सही जवाब है, 'बलराम जाखड़.'
ये भी पढ़ें :-
Nick Jonas को भाया इंडिया, Priyanka Chopra बोलीं-'वो हर अच्छे काम से पहले पूजा करने के लिए कहते हैं'
Sunny Leone के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने का मिल रहा है मौका, करना होगा बस ये एक काम!